दिव्यांग बालिका आश्रम में मनाया गया दृष्टिबाधित कन्या का जन्मोत्सव
दीपक शर्मा
पन्ना ६ जनवरी ;अभी तक; पन्ना नगर मे संचालित स्वयंसेवी संस्था सिद्धार्थ शोध संस्थान एवं दृष्टिबाधित बालिका आश्रम मे दिव्यांग दृष्टिबाधित बालिका शिवानी का पन्द्रहवां जन्मोत्व धूम धाम के साथ मनाया गया। संस्था के संचालक संतोष दुबे द्वारा उक्त संस्था का संचालन बडे ही अच्छे ढंग से किया जा रहा है तथा सभी बच्चीयो को भरपूर प्यार दिया जाता है, एवं उनके जन्म दिवस एवं त्योहारो पर घर के समान पालको की तरह उन्हे सम्मान करते है।
इस अवसर पर सहायक कोषालय अधिकारी आर.पी. प्रजापति, पत्रकार संजय सिंह राजपूत एवं सामाजिक कार्यकर्ता शेख अंजाम सहित आश्रम में अध्यनरत दृष्टिबाधित बालिकाओं के परिजन एवं संस्था का स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर माता सरस्वती के पूजन और पुष्प अर्पण उपरांत केक काटकर शिवानी का जन्म उत्सव मनाया गया। उपस्थित अतिथियों ने उपहार प्रदान कर बालिका को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी इसके बाद भोज कार्यक्रम रखा गया और अंत में बालिकाओं ने मधुर आवाज में शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। ज्ञात हो कि सिद्धार्थ शोध एवं जनकल्याण विकास संस्थान के द्वारा अन्य सामाजिक कार्यों के अलावा दृष्टिबाधित कन्या आश्रम भी संचालित किया जा रहा है जहां शिक्षा और संरक्षण बिना किसी शासकीय सहयोग के किया जा रहा है। फिलहाल केन्द्र मे 8 बालिकाएं उपस्थित है।