पवित्र नगर मंच के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत करते हुए सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना १० जनवरी ;अभी तक; अल्प प्रवास पर पन्ना पंहुच प्रदेश के मुखिया मोहन यादव का स्वागत पवित्र नगर मंच के अध्यक्ष कैलाश मोदी के नेत्रत्व मे जोरदार ढंग से किया गया। तत्पश्चात् उनके द्वारा पवित्र नगर पन्ना को लेकर ज्ञापन सौपा हैं जिसमे उल्लेख किया कि पन्ना मे प्रसिद्ध बल्देव जी तथा श्री जुगल किशोर जी मंदिर स्थित है। जो बुन्देलखंड ही नही पूरे प्रदेश का आस्था का केन्द्र है यहां पर प्रतिवर्ष हलषठ उत्सव एवं जन्माष्टमी उत्सव धूम धाम के साथ मनाया जाता है।
उक्त दोनो उत्सव को राज्य उत्सव सूची मे शामिल करने के संबंध मे अनेको बार ज्ञापन तथा अनुरोध पत्र सौपे गये है। लेकिन आज तक विचार नही किया गया। जो आप के संज्ञान मे लाया गया है, तत्काल विचार किया जाये। इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमे मुख्य रूप से श्रीमती जानकी यादव, राजेन्द्र सिंह यादव आदि।