प्रदेश
स्वीप गतिविधियों के तहत सामूहिक एवं एकल रंगोली प्रतियोगता का हुआ आयोजन
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 22 मार्च ;अभी तक; – खरगोन में क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के सभागृह में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता और स्वीप गतिविधियों तहत सामूहिक एवं एकल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महिला एवं बाल विकास की ओर से 25 बालिकाओं द्वारा सामूहिक कार्यक्रम में भाग लिया गया। जिसमें बालिका कोमल पिता लक्ष्मण सिंह, श्यामली पिता राकेश खरगोन को प्रथम एवं दिशा पिता मनोज, कोशिश पिता सालकराम खरगोन को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनीत किया गया। साथ ही एकल प्रतियोंगिता में बालिका दर्शना वर्मा प्रथम एवं भूमि पिता धीरज को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनीत किया गया है।
कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टा श्रीमती हेमलता सोलंकी, एडीशनल एसपी, प्रिंसिपल डॉ. आरएस देवडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री भारती अवास्या, सहायक संचालक, मोनिका बघेल परियोजना अधिकारी सुनिल मोरे एवं सुरेश सिंधे पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास उपस्थित रहे।