प्रदेश

मजबूत प्रत्याशी विपक्षी दल का न होने से फिसड्डी एवं नाकारा सांसद कर रहें दस लाख वोटो से जीतने का दावा

दीपक शर्मा

पन्ना ३१ मार्च ;अभी तक; लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है तथा 28 अप्रेल से खजुराहो लोकसभा क्षेत्र मे नामांकन जमा होने की प्रकिया प्रारंभ हो गई है। जिसमे अभी सिर्फ शुरूआती दिन मे चार लोगो द्वारा नामांकन खरीदे गयें है। शेष धीरे धीरे लोग नामांकन फार्म खरीदेगें तथा जमा करेगें।

इस बार लोकसभा क्षेत्र मे भाजपा ने फिर से वीडी शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, तथा बहुजन समाजवादी पार्टी से कमलेश पटेल प्रत्याशी घोषित किये गये है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी का संयुक्त प्रत्याशी डॉक्टर मनोज यादव को घोषित किया गया है। जो इस क्षेत्र के लिए अपरिचित है तथा समाजवादी पार्टी का इस क्षेत्र मे खास जन आधार नही है। जिससे वर्तमान सांसद अपने आप को जीता हुआ मानकर चल रहें है तथा दस लाख वोटो से जीतने का दावा कर रहें है। जबकी विगत पांच वर्ष मे क्षेत्र के लिए उनके द्वारा एक भी ऐसा कार्य नही कराया गया है। जिसे उपल्बधी के तौर पर क्षेत्र की जनता को बता सकें।

वह सिर्फ राम मंदिर एवं मोदी के नाम पर अधिक मतो से जीतने का दावा ठोक रहें है। जबकी इनकी एक भी उपलब्धी बताने के लिए नही है क्योकि पांच वर्ष के कार्यकाल मे सासंद श्री शर्मा द्वारा एक भी ऐसा बडा काम नही किया गया। जिसे वह उपल्बधी के रूप मे बता सकें। जनता को धोखा देते रहे और सिर्फ पत्रचार करके फोटो खिचवाकर शोसल मीडिया पर वायरल करते रहें है। क्षेत्र के लोगो को रोजगार के नाम पर गुमराह करते रहें। पन्ना जिले मे जेके सीमेंन्ट प्लांट लगाया गया लेकिन उक्त प्लांट मे स्थानीय लोगो को कोई रोजगार नही मिला है, इसी प्रकार रेल्वे विभाग द्वारा जमीन के बदले नोकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन बाद मे एक भी बेरोजगार को नोकरी नही मिली।

इसके अलावा और भी कोई ऐसा बडा कार्य लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नही किया गया है। जिसे उपलब्धी के रूप मे वह गिना सकें। सिर्फ मंदिर एवं मोदी की गारन्टी के नाम पर ही वोट मांगेगे। अभी कुछ दिन पूर्व पन्ना जिले के एक होटल मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारो तथा कार्यकर्ताओ को होली के अवसर पर मिठाई के चार लड्डू का डिब्बा दिया गया था। उक्त डब्बा मे भगवान राम की फोटो तथा मोदी एवं खुद की फोटो लगाकर भारी प्रचार प्रसार किया गया और उक्त डिब्बो को गांव गांव लोगो के लिए पंहुचाया गया। चार लड्डू बांटकर चार सौ पार का दावा किया जा रहा है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र मे लगभग 19 लाख मतदाता है तथा 2 हजार 2 सौ 93 मतदान केन्द्र है, तथा 8 विधानसभा इस लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आते है। जिसमे छतरपुर की चन्दला तथा राजनगर, पन्ना जिले की गुनौर, पवई, तथा पन्ना कटनी जिले की मुडवारा, बहोरीबंद तथा विजयराघवगढ विधानसभा आते है। फिलहाल चुनावे शुरूआत अभी चल रही है। आंगे देखना है, मैदान मे कितने प्रत्याशी ताल ठोकते है, तथा क्या समीकरण बनते है। इसके पूर्व खजुराहो लोकसभा क्षेत्र वर्ष 2009 मे अस्तित्व मे आया था जिसमे 2009 में जीतेन्द्र सिंह बुन्देला सांसद चुने गये थे। 2014 मे नागेन्द्र सिंह सांसद बने थे तथा 2019 मे वीडी शर्मा को क्षेत्र की जनता द्वारा सांसद चुना गया था। लगातार भाजपा के जन प्रतिनिधी चुनाव जीतते रहे लेकिन खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए कोई भी बडा कार्य नही हुआ है आत भी यह क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, के क्षेत्र मे भा पिछडा हुआ है। स्कूलो मे शिक्षक नही है अस्पताल मे डॉक्टर नही है रोजगार न होने से लाखो लोग पलायन कर रहें है। जो महानगरो मे रह कर अपनी उदर पोषण कर रहें है। सिर्फ झूठे विकास के बादे करके आम जनता को सपने दिखाये जाते है। बाद मे उन्हे कुछ नही मिलता है, धर्म, जाति के नाम पर आम जनता को ठग कर वोट ले लिये जाते है।
05

Related Articles

Back to top button