प्रदेश
अल्ट्राटेक कोल माइन ने बदली ग्रामीणों की जिंदगी, सीएसआर से कराए गए जनहितार्थ कार्य
![](https://abhitak.news/wp-content/uploads/2024/04/शहडोल-1-6-780x470.jpg)
मोहम्मद सईद
शहडोल, 10 अप्रैल ; अभी तक ; अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड विचारपुर कोल माइन कंपनी सीएसआर फंड से लोगों के जनहितैषी कार्य कर रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा विगत वर्षों में कई अनेक सराहनीय एवं जनहितार्थ कार्य किए गए हैं,जो अपने आप में बहुत ही सराहनीय है।
![](https://abhitak.news/wp-content/uploads/2024/04/शहडोल-1-6-1-356x200.jpg)
इसी प्रकार 2020-21 में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु अनेक सराहनीय कार्य कराए गए तथा स्वछता अभियान के तहत सामुदायिक भवन निर्माण का निर्माण कराया गया।
![](https://abhitak.news/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240410-WA0032-298x200.jpg)
ग्राम पंचायत सिंदूरी के ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव अनुसार ग्राम सिंदूरी में पाईप लाईन डालकर वहाँ स्थित तालाबों में आस पास के क्षेत्र का जल स्तर बढ़ाने हेतु जल भराव किया जा रहा है, जिसमें लगभग 7 लाख 50 हजार लीटर पानी भरा जा रहा है, शहडोल शहर के पांडव नगर के मुक्ति धाम के समीप स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर का बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया, शहडोल शहर के किरण टाकीज़ क्षेत्र में स्थित खेर माता मंदिर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ओव्हर हेड टैंक का निर्माण, पम्प तथा पाईप लाईन डाल कर पानी की उचित व्यवस्था की गई, अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम जी मंदिर के निर्माण हेतु कम्पनी द्वारा यथोचित सहयोग प्रदान किया गया, इसी प्रकार माईन परिसर की बाउंड्री वाल सीमा से लगे हुए समीपी कृषकों को खेती करने हेतु नियमित रूप से पानी प्रदान किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 हेक्टेयर के कृषक लाभान्वित हो रहें है।
इसी प्रकार वर्ष 2023-24 में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड विचारपुर कोल माइन द्वारा नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट द.पू.म.रे. शहडोल द्वारा आयोजित चैलेंज कप फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य प्रयोजक के रूप में सहयोग प्रदान किया। कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा एवं जिला न्यायालय में पेयजल हेतु वॉटर कूलर की व्यवस्था की गई, सांसद शहडोल के निर्देशानुसार कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 110 छात्र छात्राओं को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम हेतु जिला प्रशासन को 20 हूटर एवं लाईट प्रदान किए गए, विधायक जयसिंहनगर के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय, गोहपारू में छात्र छात्राओं के बैठने हेतु स्टडी टेबल एवं कुर्सी प्रदान की गई, नगरपालिका अध्यक्ष शहडोल के निर्देशानुसार शहडोल के वार्ड क्रमांक 9 में सामुदायिक भवन के बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया, सांसद शहडोल के निर्देशानुसार 450 जरूरतमंदों हेतु कंबल प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत सिंदूरी में पंचायत भवन के सामने एवं हिंगलाज मंदिर से सिंदूरी टोला तक कोंक्रीट सड़क का निर्माण कराया गया, नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल के निर्देशानुसार शहडोल के वार्ड क्रमांक-5 में स्थित शासकीय बालिका विद्यालय प्रांगण में पेवर ब्लॉक लगवाया गया, जिला प्रशासन के निर्देशनुसार श्री कृष्ण गोपाल गौशाला (बृजधाम) बिचारपुर में बाउंड्री फेंसिंग का कार्य कराया गया।
कलेक्टर शहडोल के निर्देशानुसार कैंसर पीड़ित मरीज के उपचार हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, ग्राम सिंदूरी स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क खोल्हाड़ मार्ग से एस पी के मार्ग तक नियमित रूप से मरम्मत का कार्य कराना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल एवं युवा कल्याण) जिला शहडोल के अनुरोध पर स्व. जयपाल सिंह मुंडा खेल मैदान बिचारपुर के खिलाड़ियों हेतु खेल सामाग्री एवं किट प्रदान किया गया। आने वाले समय में भी अल्ट्राटेक कोल माइन ग्राम वासियों और शहडोल के लिए लगातार विकास,रोजगार व अन्य कार्यों पर काम करती रहेगी।