प्रदेश

सजैस महिला प्रकोष्ठ ने वर्षीतप करने वाली तपस्वियों का बहुमान किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ११ अप्रैल ;अभी तक;  सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ वर्ष 2023-24 के बीओडी मेम्बर्स द्वारा  वर्षीतप करने वाली सभी तपस्वियों के पारणे का लाभ लिया गया। महिला प्रकोष्ठ ने सभी तपस्वियों का तिलक लगाकर बहुमान किया गया।इस पुनीत कार्य की सभी ने सराहना की।

महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर ने बताया कि जैन धर्म की दृष्टि में वर्षी तप आध्यात्मिक अनुष्ठान है। इसमें साधक का मूल लक्ष्य चित्त शुद्धि है, जबकि वर्ष भर चलने वाले इस तप से लोगों को निरोगी काया भी मिलती है। यह वर्ष भर चलने वाला पूर्ण वैज्ञानिक अनुष्ठान भी है। जीवन में आरोग्यता व सरलता आदि इसके भौतिक लाभ भी हैं।

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की पूर्व महामंत्री शशि मारू, जमना बाफना, अंगुरबाला पितलिया, प्रमिला लोढ़ा, आशा चौधरी, वर्तमान महामंत्री राखी नाहर, शिक्षा मंत्री मीना जैन, मंत्री पूनम गांधी, सहमंत्री पद्मा मेहता, अमिता मुरड़िया, श्रुति पालरेचा, अर्पणा जैन, अंजू गरोठवाला, श्वेता जैन, नेहा संजय भंडारी, सुनिता कोठारी बारदान वाले, निकिता दोषी, प्रीति अग्रवाल एवं प्रकोष्ठ की सदस्य सुनीता खाबिया, सुरभि भंडारी, मंजूला मारू आदि उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button