लीनेश क्लब द्वारा पक्षियो को जल एवं दाना का किया गया प्रबंधन
दीपक शर्मा
पन्ना १६ अप्रैल ;अभी तक; गर्मी मौसम में लीनेस क्लब पन्ना के सदस्यों द्वारा जल एवं दाना प्रबंधन लीनेस क्लब पन्ना लगातार 6 वर्षों से नगर में समाज कल्याण का कार्य करते आ रहा है, क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना है समाज के लिए कल्याण कार्य करते हुए लाइनस क्लब द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों के लिए ग्रीष्म ऋतु में गर्मी को देखते हुए जल, दाना व चारे की व्यवस्था की गई जिसमें क्लब की अध्यक्ष शिखा पांडेय की पहल पर सभी सदस्य बहनों ने अपने-अपने घर घर के बाहर जल दाना व चारे की व्यवस्था की।
इस कार्य के द्वारा लीनेस क्लब पन्ना सदस्य बहनों ने समाज में यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को भी अपने घर के बाहर या छत पर इस भीषण गर्मी में अपने अगल-बगल रह रहे पशु पक्षियों का ध्यान देना चाहिए और उनका ख्याल रखते हुए उनके लिए जल व भोजन की व्यवस्था करनी चाहिए।