प्रदेश

महिला प्रकोष्ठ द्वारा विद्यालय में ड्रेस प्रदान की, गौशाला में गोमाता को आहार कराया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ अप्रैल ;अभी तक;  सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विजस मारू परिवार द्वारा बच्चों ढोढर के पास गांव के बालिका विद्यालय में ड्रेसे प्रदान की गई। साथ ही महिला प्रकोष्ठ की मंत्री पूनम गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में गो माता को हरे  चारे एवं गुड़ का आहार कराया।महिला प्रकोष्ठ ने सेवा कार्य करने वाले दोनों दानदाता परिवार का बहुमान कर अनुमोदना की।
                            इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री राखी नाहर ने कहा कि सेवा का क्षेत्र काफी विस्तृत है। जहां भी आवश्यकता हो वहां हमें प्राणी मात्र की सेवा के लिये मदद का हाथ जरूर बढ़ाना चाहिये।
दानदाता परिवार का स्वागत राखी नाहर, पूनम गांधी व रीना चौपड़ा ने किया।  इस अवसर पर दानदाता परिवार से रिंकु मारू एवं अंगुरबाला गांधी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम मे सहमंत्री अर्पणा जैन, श्रुति पालरेचा, पद्मा मेहता, श्वेता जैन एवं मूल बहू मण्डल की अध्यक्ष रीना चोपड़ा, सदस्य कुसुम मारू, रिंकु मारू, सपना मारू, शिखा दुग्गड़ एवं विद्यालय की शिक्षिका पद्मा ठाकुर उपस्थित थी। सभी ने दोनों परिवारों की अनुमोदना की। संचालन पूर्व महामंत्री शशि मारू ने किया एवं आभार मंत्री शिखा कियावत ने माना।

Related Articles

Back to top button