प्रदेश

इंदौर हावड़ा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ ग्रीष्‍मकालीन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ मई ;अभी तक;  Revised: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इंदौर हावड़ा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर प्रतिदिन स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर से हावड़ा मध्‍य दोनों दिशाओं में स्‍पेशल ट्रेन के एक-एक फेरों का परिचालन किया जाएगा।
                                   गाड़ी संख्‍या 09335/09336 इंदौर हावड़ा इंदौर स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09335 इंदौर हावड़ा स्‍पेशल 3 मई  2024 शुक्रवार को इंदौर से 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (22.56/22.58), उज्‍जैन (23.55/00.10, शुक्रवार/शनिवार), शुजालपुर (01.29/01.31) होते हुए रविवार को 06.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी।
                                     इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09336 हावड़ा इंदौर स्‍पेशल 5 मई, 2024 रविवार को 09.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर (12.22/12.24, सोमवार), उज्‍जैन (13.35/13.50), देवास (14.28/14.30) होते हुए सोमवार को 17.00 बजे इंदौर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्‍जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना,  वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, प्रयागराज, बनारस, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं., सासाराम,  डेहरीओनसोन,  गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्‍टेशनों पर ठहराव रहेगा। इस ट्रेन में 3 एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे

 


Related Articles

Back to top button