प्रदेश

मुरैना में जिला प्रशासन ने तीनों प्रत्याशियों को किया नजरबंद

देवेश शर्मा

मुरैना 7 मई ;अभी तक;  मुरैना जिला प्रशासन ने मुरैना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा , कांग्रेस व बसपा के तीनों प्रत्याशियों को आज मतदान तक पुलिस लाइन में नजरबंद किया है। कांग्रेस के सत्यपाल सिंह नीटू सिकरवार, बसपा के रमेश चंद्र गर्ग और भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर बैठाए गए हैं।

मुरैना पुलिस अधीक्षक शेलेद्र सिंह चौहान ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में शांति एवम स्वतंत्र रूप से मतदान हो,इसे मद्देनजर रखते हुए एतिहार के तौर पर सभी की आपसी सहमति से पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम में बुलाकर बिठाया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में भी विधान सभा चुनावों में भी ऐसे प्रयोग हुए है जो सफल रहे हैं।उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को उनके मोबाइल फोन आदि सभी उनके पास रहेंगे।सभी प्रत्याशियों को उनके मतदान केंद्र पर पुलिस निगरानी में मतदान कराने ले जाएगी।कथित तौर पर नजर बंद प्रत्याशियों ने बताया कि सभी पुलिस अधीक्षक की कल मिली सूचना पर से स्वेच्छा से यहां आए हैं। हम सभी समय नियत कर मतदान करने जायेंगे।

Related Articles

Back to top button