प्रदेश

पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच को लेकर सट्टा खिला रहे छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़  7 मई ;अभी तक; टीकमगढ़ देहात पुलिस थाना के 15सदस्यों की एक टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच को लेकर सट्टा खिला रहे छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है!
                             पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि आईपीएल मैंच में सट्टा खिलाने की  लगातार सूचना मिलने के बाद उन्होंने देहात थाना इंचार्ज निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था जो उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी!
                                पकड़े गए आरोपियों में राजा, शराफत खान, रियाज, जानकी कुशवाहा, कौशलेन्द्र परमार और रवि साहू शामिल है एसपी काशवानी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से 97हज़ार कैश, बैक खातों में जमा करीब 4लाख से अधिक की राशि समेत सुजुकी की वृजा और हुंडई की कार, एक पैशन बाइक और मोबाइल फ़ोन जप्त किये गए हैं!उन्होंने बताया कि उन सभी आरोपियों के बैंक खातों को सीज करवा दिया गया है और उनके दूसरे शहरों में अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है!
                              इस मामले में टीआई गुप्ता ने बताया कि कैश समेत जप्त सामान की अनुमानित कीमत करीब 19लाख रूपये है उन्होंने बताया कि उन सभी सटोरियों को शहर के अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है!इस सम्बन्ध में दिलचस्प यह है कि कोतवाली पुलिस के सीमा क्षेत्र का मामला होने के वावजूद एसपी रोहित काशवानी ने कोतवाली स्टॉफ को उस अभियान से न सिर्फ दूर रखा वल्कि उन्हें उसकी भनक भी नहीं लगने दी!पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस मामले में कोतवाली पुलिस की कथित संलिप्तता की जाँच की जायगी!

 

Related Articles

Back to top button