प्रदेश

भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के बचाव में स्काउट गाइड आए आगे

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १६ ;अभी तक;  जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त मंदसौर के दिए गए निर्देशों के परिपालन में हायर सेकेंडरी स्कूल नंदावता के स्काउट/गाइड, रोवर्स /रेंजर्स ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गर्मियों में पक्षियों को साफ पानी एवं दाना देने के लिए विद्यालय परिसर में सघन पेड़ों में परिंडे बांधे और प्रतिदिन इन परिडो में पक्षियों को साफ पानी और दाना दिया जा रहा है।
                                    स्काउट/ गाइड पशु पक्षियों का मित्र एवं प्रकृति का संरक्षक होता है इसी सिद्धांत का, नियम का पालन करते हुए प्रतिवर्ष पक्षियों को और प्रकृति को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं इसी प्रयास के अंतर्गत यह परिंडे बांधे गए।
                                      इस अवसर पर गाइड शानू,चंचल, पंपी, प्रियंका, भावना, स्काउट, बालेश्वर, देवेंद्र, राहुल, विकास, कुलदीप, प्रभारी प्राचार्य दुर्गा लाल सेन, रोवर्स लीडर शंभू लाल खरवड, गाइड कमिश्नर सलमा शाह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button