प्रदेश

ग्राम पंचायत गंज के शासकीय तालाब पर अवैध कब्जा, कार्यवाही की मांग

दीपक शर्मा

पन्ना १७ मई ;अभी तक; जिले के गुनौर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंज में सलेहा, सतना मार्ग पर सन्यासी बाबा की तलैया के नाम से तालाब स्थित है। उक्त तालाब पर अतिक्रमणकारीयो द्वारा लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है तथा तालाब में मिट्टी डालकर उसे पूरा जा रहा है, और उस पर खेती की जा रही है। जिसके कारण आम लोग तथा मवेशियों के लिए पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

स्थानीय लोगो ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। लोगो ने बताया कि पूर्व में भी तहसीलदार तथा एसडीएम को आवेदन दिया गया। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। मामले को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि तत्काल अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाये तथा उक्त तालाब का गहरीकरण कराया जायें, जिससे लोगो को पानी मिल सकें तथा मवेशियों एवं जंगली जानवरो को भी पानी की समस्या से निजात मिल सकें।

Related Articles

Back to top button