प्रदेश

जेटिंग मशीन से की गई नालों की सफाई नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण किया दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ मई ;अभी तक;  नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर कल शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 3 के विभिन्न स्थानों पर हुड़कों के माध्यम से प्राप्त सेक्श न कम जेटिंग मशीन से सफाई की गई नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर वार्ड की सफाई व्यवस्था को देखा तथा मौके पर उपस्थित प्रभारी स्वाचस्य्फा  अधिकारी हेमचंद्र शर्मा, गेरेज शाखा सहायक जाकिर भाई, भाजपा नेता हितेश गुर्जर,अरविंद जैन व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सौरभ काला नगरपालिका कर्मचारी अनिल राठौड़ से सफाई व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।
                                  नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के मौके पर कहा कि वार्ड में जहां-जहां नालों के जाम होने एवं बंद पड़े होने की समस्या है उसे नपा कर्मचारी भ्रमण कर अच्छी तरह देखें ताकि पूरे वार्ड में इस मशीन से सफाई का कार्य हो सके भारत सरकार की संस्था हुडको ने संस्था के डायरेक्टर श्री बंशीलाल जी गुर्जर की मांग पर नगरपालिका को सेक्शान  कम जेटिंग मशीन नगर पालिका को प्रदान की है यह मशीन जब से मंदसौर में आई है तब से नगर के बंद हुये,जाम पड़े नालों की सफाई के कार्य में काफी सुविधा हो रही है नगर में कई स्थानों पर नालों की सफाई में इस मशीन का उपयोग किया जा रहा है वर्षा ऋतु के पूर्व नगर पालिका नगर के विभिन्न स्थानों पर नालों की सफाई का कार्य कर रही है

Related Articles

Back to top button