जिले में वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक की भर्ती प्रक्रिया में एक प्रतिभागी की हृदय गति रुकने से मौत
आनंद ताम्रकार
बालाघाट २५ मई ;अभी तक; जिले में वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जो 24 मई में से 26 मई तक कराई जानी है इस दौरान आज 25 मई को वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को गर्रा ग्राम से वारा ग्राम तक पैदल मार्च कर जिसमें प्रातः 6:00 बजे से 10:00 तक दौड़ का आयोजन रखा गया था इस दौड़ में प्रतिभागी सलीम पिता रमेश मौर्य निवासी मनगांव जिला शिवपुरी दौड़ में शामिल था दौड़ते समय उसे बेचैनी महसूस हुई उसकी अवस्था को देखकर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोंदिया महाराष्ट्र के निजी अस्पताल एंबुलेंस के द्वारा ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई इस दौड़ में शामिल चार अन्य प्रतिभागी भी बेहोश हो गए थे जो बाद में स्वस्थ हो गए।
यह उल्लेखनीय है कि इस दौड़ में महिलाएं भी शामिल हुई है उन्हें 15 किलोमीटर की दूरी तय करना है जो 4 घंटे में पूरी हुई।