प्रदेश

नायब तहसीलदार ने जप्त किये पत्थर, सचिव ने कर दिये विक्रय

दीपक शर्मा

पन्ना २६ मई ;अभी तक; जनपद पंचायत गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरी में विगत दिनों हुई भारी भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच पूरी हुई नही हुई। इसके पहले ही इसी ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है।

ग्राम पंचायत सिरी के ग्रामीणो ने कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए बताया कि, नायब तहसीलदार हेमंत अवधिया ने 4 जनवरी 2024 को 20 ट्रॉली पत्थर की जपती कार्यवाही एवं सुपुर्दगी कार्यवाही की गई थी तथा उक्त पत्थर ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी मे दे दिया गया था। लेकिन बिना तहसीलदार की स्वीकृति के सचिव द्वारा उक्त पत्थर विक्रय कर दिये गये। आरोप लगाया गया कि बाद में नायब तहसीलदार ने बिना नीलामी के अवैध रूपसे सचिव के साथ मिलकर जप्ति सुदा पत्थर बेंच दिए।

जहां जपती एवं सुपुर्दगी रसीद के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर पन्ना के यहां शिकायत की है एवं कार्यवाही की मांग की हे हालांकि जब इस संबंध में नायब तहसीलदार हेमंत अवधिया से जानकारी ली गई तोउन्होंने कहां की 20 ट्राली पत्थर की जपती  बनाई गई एवं पंचायत सचिव को सुपुर्द किया गया था। लेकिन उक्त पत्थर कहा गये मुझे मालुम नही है। यही भी बताया जा रहा है कि उस दौरान अमानगंज बाईपास रोड निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा पाठा तालाब में जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था तथा तहसीलदार द्वारा संबंधित जेसीबी मशीन भी पकडी गई थी, लेकिन उसे बाद मे छोड दिया गया था। ग्रामीणो ने संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button