प्रदेश
सरकारी भवन का सामन ले गया शिक्षक, कार्यवाही की मांग
दीपक शर्मा
पन्ना २६ मई ;अभी तक; बिना विभाग के अनुमति के शिक्षा विभाग मे पदस्थ एक शिक्षक द्वारा पुराने भवन को तोडवाकर उसका सारा समान चोरी से अपने घर ले जाया गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने कार्यवाही की मांग की है।
गुनौर तहसील अन्तर्गत ग्राम धरवारा के शिक्षक विजय वर्मा के खिलाफ ग्रामिणो ने पुलिस थाना सलेहा मे आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।