प्रदेश

हुआ भव्य भजन संध्या का आयोजन, आज मनेगा चैना माता -कुशला माता का जयंती महोत्सव निकलेगा चल समारोह

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर , नीमच ३० मई ;अभी तक;  सकल लक्षकार लखेरा पंच रामपुरा द्वारा लखेरा समाज की कुलदेवी चैना कुशला माता का 35 वां महोत्सव व तुलसी विवाह का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम दिवस भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय भजन गायकों के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे गायकों के द्वारा अनेकों भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या पंडाल पर जय माता दी व हर-हर महादेव, जय भोले के जयकारों से गूंजा। भजन संध्या के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।

इससे पहले बुधवार को पशुपतिनाथ चैना माता कुशला माता मंदिर  परिसर में स्थित भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक के साथ चैना माता कुशला माता का श्रृंगार हनुमान जी चोला किया गया। शाम 5 बजे सांवलिया सेठ की बारात मैना खाली से निकाली गई। लखेरा समाज के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात सहित अन्य प्रदेश के समाजजन भाग ले रहे है।  वही आज 30 मई को सुबह 6 बजे मंगल आरती और बोलियों के कार्यक्रम के बाद प्रात:9 बजे नीमच नाका स्थित मंदिर से चल समारोह निकाला जाएगा, जो प्रमुख मार्गों से होता हुआ नीमच नाका स्थित मंदिर उद्यान में पहुंचेगा। यहा दोपहर में तुलसी विवाह में चल समारोह भी निकाला जाएगा। भगवान की बारात के स्वरूप में चल समारोह को भव्यता प्रदान की जाएगी। व महाप्रसादी के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। तुलसी विवाह में सांवरिया सेठ की बारात गोपालकृष्ण केथुनिया रामपुर से सकल लखेरा पंच मंदिर पर आयेगी। भगवान की बारात के स्वरूप में चल समारोह को भव्यता प्रदान की जाएगी।  लखेरा समाज के सभी समाज बन्धुओं माताएं बहनों को आयोजित भव्य कलश यात्रा एवं महोत्सव में पधारने की अपील की है। वही बागड़ी परिवार नीमच के द्वारा स्वं सीताबाई धर्म पत्नी बाबरूजी लखेरा नीमच सिटी के सौज्नय से दो कमरे व वाटर कुलर का लोकार्पण बागड़ी परिवार के द्वारा किया जायेगा

Related Articles

Back to top button