प्रदेश

पी.जी. कॉलेज मंदसौर में एमएससी.-भौमिकी विज्ञान (भू-गर्भ शास्त्र) नवीन पाठ्यक्रम आरंभ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर  ३ मई ;अभी तक;  मन्दसौर जिले के अग्रणी महाविद्यालय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश एवं आस-पास के प्रदेशों में भी अपनी पहचान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। इसी अनुक्रम में महाविद्यालय में सत्र 2024-25 से नवीन पाठ्यक्रम एम.एससी.-भौमिकी विज्ञान (भू-गर्भ शास्त्र) पाठ्यक्रम आरंभ किया गया है।
                                       उल्लेखनीय है कि उक्त पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश सहित सीमावर्ती प्रदेशों के गिने-चुने संस्थानों में ही संचालित है। ऐसे में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में इस पाठ्यक्रम की शुरुआत मन्दसौर जिले के लिए गौरव का विषय है। साथ ही मन्दसौर जिले सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश एवं निकटवर्ती प्रदेशों राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रदेशों के छात्रों के लिए भी यह रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि भू-गर्भ विज्ञान के क्षेत्र में वर्तमान समय में रोजगार की अत्यधिक संभावनाएँ विद्यमान हैं। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर की ओर से उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छात्रों से अपील की गई है।

 

Related Articles

Back to top button