पीएम श्री शाला के शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जून ;अभी तक; लोक संचालनालय के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था डाइट मंदसौर में पीएम श्री शाला के शिक्षकों का आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण दिनांक 5 जून 2024 को डाइट के प्राचार्य डॉ दिलीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ ।
प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना प्रेषित करते हुए अपेक्षा की गई की वे सकारात्मकता के भाव से प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षण के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करें ।
प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर पीएम श्री शालाओ के प्रशिक्षण प्रभारी श्री आर डी जोशी द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और बताया कि जिले में चयनित 5 पीएम श्री शालाएं कंवला, हतुनिया, अजयपूर, कुचडोद और बुढा है वहां के शिक्षकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है । समस्त प्रशिक्षणार्थियों को डॉ प्रमोद कुमार सेठिया द्वारा भी संबोधित किया। आभार श्री रामेश्वर डॉगी ने माना । इस प्रशिक्षण समस्तं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।