प्रदेश

धूमधाम से मनाया जाएगा तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव, विभिन्न प्रतियोगिताएं, वाहन रैली व चल समारोह का होगा आयोजन

महावीर अग्रवाल 

 
मन्दसौर १२ जून ;अभी तक;  महेश नवमी महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन माहेश्वरी समाज मंदसौर के तत्वावधान में माहेश्वरी युवा संगठन व माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का भव्य आयोजन माहेश्वरी भवन मंदसौर पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 13 जून को महोत्सव का शुभारंभ हुआ। 13 जून से 15 जून तक बच्चों, महिलाओं एवं सभी वर्ग के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया हैं 15 जून महेश नवमी के दिन प्रातः 9 बजे माहेश्वरी भवन से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है जो मंदसौर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः माहेश्वरी भवन पर पहुंचेगी। सायंकाल 4.30 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर बड़ा चोक से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा एवं समाज का चल समारोह निकलेगा जो बड़ा चोक से प्रारंभ होकर धानमडी, कालीदास मार्ग, घण्टाघर, बस स्टेण्ड, बड़े बालाजी मंदिर, नीलम होटल कालाखेत, नयापुरा होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंचेगा। यहां सायंकाल 7 बजे भगवान महेश की महाआरती एवं समाज का स्नेहभोज का आयोजन होगा।
                                       यह जानकारी माहेश्वरी समाज अध्यक्ष महेश बंकट सोमानी, सचिव गोपालदास पसारी, युवा संगठन अध्यक्ष अजय लढ्ढा, सचिव कुलदीप सोमानी, माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू जाखेटिया, सचिव राखी मण्डोवरा ने देते हुए सभी समाजजनों से तीन दिवसीय सभी कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button