प्रदेश

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निर्माण एजेंसी की सांठगांठ के चलते करोड़ों रुपये के घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा

आनंद ताम्रकार

बालाघाट 14 जून ;अभी तक;  जिले के आदिवासी बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य कराये जा रहे है लेकिन वरिष्ट अधिकारियों के निरीक्षण ना करने तथा ग्राम पंचायत और सचिव तथा निर्माण एजेंसी की सांठगांठ के चलते घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

                               निर्माण कार्य के स्वीकृत प्राक्कलन एवं निर्धारित मापदंडों के विपरीत निम्न स्तर की निर्माण सामग्री से किये जाने वाले निर्माण कार्य की गुणवत्ता के आगे प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

                          इन्हीं विसंगतियों के चलते बैहर अनुविभाग के बिरसा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रमगढी में किये जाने वाला निर्माण कार्य का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पंचायत के रोजगार सहायक मदन मोहन धुर्वे एवं उपयंत्री ने मिलकर गांव से जलमल निकासी एवं आम निस्तार का पानी एक बड़े नाले के जरिये निकलता है उसी नाले पर गुणवत्ताहीन स्टाप डेम का निर्माण किया गया है जिस पर 14 लाख 92 हजार रुपये स्वीकृत किये गये थे लेकिन बमुश्किल 2-3 लाख रुपये का घटिया स्टाप डेम बना दिया गया जिसमें लोहे का प्रयोग नहीं किया गया ना ही लोहे के गेट बनाये गये।
इस मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किये जाने के बावजूद आज तक कोई जांच नहीं की गई।

Related Articles

Back to top button