प्रदेश

भोपाल मंडल में ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल के ट्रेने प्रभावित 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ जून ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेन पश्चिम मध्‍य रेलवे भोपाल मंडल के  मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्‍टेशनों के मध्‍य  दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण प्रभावित होगी। खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि
प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेने:-
तत्‍काल प्रभाव से 10 जुलाई, 2024 तक गाड़ी संख्‍या 19341/19342 नागदा-बीना-नागदा एक्‍सप्रेस नादगा-मक्‍सी-नागदा के मध्‍य चलेगी तथा मक्‍सी–बीना-मक्‍सी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
निरस्‍त ट्रेने :-
16 जून, 2024 से 07 जुलाई, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19421 अमहदाबाद पटना एक्‍सप्रेस
 18 जून, 2024 से 09 जुलाई, 2024 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19422 पटना अहमदाबाद एक्‍सप्रेस
19 जून, 2024 से 03 जुलाई, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्‍सप्रेस
22 जून, 2024 से 06 जुलाई, 2024 तक कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्‍सप्रेस
20 एवं 27 जून, 2024 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09343 डॉ. अम्‍बेडकर नगर पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
21 एवं 28 जून, 2024 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09344 पटना डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस
27 जून, 2024 से 09 जुलाई, 2024 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22911 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्‍सप्रेस
29 जून, 2024 से 11 जुलाई, 2024 तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22912 हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्‍सप्रेस
05 जुलाई, 2024 से 09 जुलाई, 2024 तक  अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्‍सप्रेस
06 जुलाई, 2024 से 10 जुलाई, 2024 तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रेस
01 एवं 08 जुलाई, 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19091 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्‍सप्रेस
02 एवं 09 जुलाई, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19092 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस
23 एवं 30 जून, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09493 अहमदाबाद पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09494 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
17 जून, 2024 से 08 जुलाई, 2024 तक  अजमेर  से चलने वाली गाड़ी 19608 अजमेर कोलकाता एक्‍सप्रेस
20 जून, 2024 से 11 जुलाई, 2024 तक कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19607 कोलकाता अजमेर एक्‍सप्रेस
29 जून, 2024 एवं 06 जुलाई, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्‍सप्रेस
30 जून एवं 07 जुलाई, 2024 को शालीमार  से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20972 शालीमार उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस
21 जून से 05 जुलाई, 2024 तक संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18009 संतरागाछी अजमेर एक्‍सप्रेस
23 जून से 07 जुलाई, 2024 तक अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18010 अजमेर संतरागाछी एक्‍सप्रेस
29 जून एवं 06 जुलाई, 2024 को शालीमार  से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22830 शालीमार भुज एक्‍सप्रेस
02 एवं 09 जुलाई, 2024 को भुज  से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22829 भुज शालीमार एक्‍सप्रेस
 27 जून एवं 04 जुलाई, 2024 को भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 13423 भागलपुर अजमेर एक्‍सप्रेस
 29 जून एवं 06 जुलाई, 2024 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 13424 अजमेर भागलपुर एक्‍सप्रेस
03 जुलाई, 2024 को  दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15559 दरभंगा अहमदाबाद एक्‍सप्रेस
05 जुलाई, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15560 अहमदाबाद दरभंगा एक्‍सप्रेस
18 जून से 09 जुलाई, 2024 तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11703 रीवा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस
19 जून से 10 जुलाई, 2024 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी  संख्‍या 11704 डॉ. अम्‍बेडकर नगर रीवा एक्‍सप्रेस
मार्ग परिवर्तित ट्रेने :-
24 जून से 08 जुलाई, 2024 तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल चलेगी।
15 जून, 2024 से 08 जुलाई, 2024 तक सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस वाया भोपाल-जबलपुर-इटारसी चलेगी।
22 जून से 05 जुलाई, 2024 तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी।
29 जून से 04 जुलाई, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्‍सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल- इटारसी- जबलपुर चलेगी।
22 से 27 जून, 2024 तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22912 हावड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी।
26 जून, 2024 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15559 दरभंगा अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी।
28 जून, 2024 को अहमदबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15560 अहमदबाद दरभंगा एक्‍सप्रेस वाया वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल- इटारसी- जबलपुर चलेगी।
14 जून, 2024 से 07 जुलाई, 2024 तक अहमदबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19165 अहमदबाद दरभंगा एक्‍सप्रेस वाया मक्‍सी–संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-‍बीना चलेगी।
15 जून से 08 जुलाई, 2024 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19166 दरभंगा अहमदबाद एक्‍सप्रेस वाया बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी चलेगी।
15 जून, 2024 से 09 जुलाई, 2024 तक अहमदबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19167 अहमदबाद वाराणसी एक्‍सप्रेस वाया मक्‍सी–संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-‍बीना चलेगी।
13 जून से 09 जुलाई, 2024 तक वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19168 वाराणसी अहमदबाद एक्‍सप्रेस वाया बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी चलेगी।
14 जून से 05 जुलाई, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदबाद दरभंगा स्‍पेशल वाया मक्‍सी–संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-‍बीना चलेगी।
17 जून से 08 जुलाई, 2024 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदबाद स्‍पेशल वाया बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी चलेगी।

Related Articles

Back to top button