प्रदेश

तालाबों से गाद का कमर्शियल उपयोग न हो, खनिज विभाग कार्यवाही करें : कलेक्टर श्री यादव

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 18 जून ;अभी तक;  कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय की समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने खनिज विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि तालाबों में गाद का प्रयोग किसान अपने खेत के लिए कर सकता है, लेकिन अगर कहीं पर कमर्शियल कार्यों में किया जा रहा है, तो संबंधित व्यक्ति की विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे। कमर्शियल उपयोग करने वाले पर एफआईआर दर्ज करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
सभी सीएमओ मल्टी स्टोरी भवनो की फायर एनओसी एवं इलेक्ट्रिक सेफ्टी की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। किसी भी गौशाला में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। अगर गोशाला में अतिक्रमण है, तो तुरंत हटवाए। सात दिन बाद समीक्षा की जाएगी। सभी सीईओ अमृत सरोवर के आसपास पौधारोपण अच्छे से हो इसके लिए अभी से तैयारी करें। फुवारे से सिंचाई के माध्यम से अधिक से अधिक लोग खेती करें, इसके लिए जल निगम, कृषि विभाग किसानों को जागरूक करें। फुवारा सिंचाई के फायदे किसानों को बताएं।

Related Articles

Back to top button