प्रदेश

मारवाडी युवा मंच एवम लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित  पोस्टर, कविता ,स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

 महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ जून ;अभी तक;  अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच शाखा मंदसौर एवं जनभागीदारी समिति लता मंगेशकर शासकीय महाविद्यालय मंदसौर द्वारा मतदान जागरुकता अभियान को लेकर पोस्टर, कविता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।  पोस्टर प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी। 0 से 15 वर्ष ओर 15 वर्ष से अधिक उम्र हेतु । दोनों वर्गों में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया ओर एक से बढ़कर एक पेंसिल स्केच से कार्ड सीट पर मतदान जागरूकता को लेकर आकृति उकेरी। जिसमें 0 से 15 वर्ष उम्र में प्रथम क्रिशा अग्रवाल, द्वितीय चार्मी पोरवाल, तृतीय स्थान दिव्या हंसवाल ने प्राप्त किया। 15 वर्ष से अधिक उम्र में प्रथम डा लाल बहादुर गुप्ता, द्वितीय त्रिशा गंगवाल, और तृतीय अक्षिता बाफना रही।
कविता लेखन में 25 प्रतियोगियो ने भाग लिया जिसमे प्रथम अनुष्का मांदलिया , द्वितीय
डॉ. चंदा भरत कोठारी एवं  तृतीय नंदकिशोर राठौर रहे।
स्लोगन लेखन में 32 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम राजेंद्र श्रीवास्तव , द्वितीय अनुष्का वंदना मांदलिया, तृतीय
भास्कर  व्यास एवं
मनोज  मांदलिया रहे।
इस आशय की जानकारी देते हुए मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष दिलीप सेठिया, सचिव ऋषभ पोरवाल, महिला शाखा अध्यक्ष रानी अनील अग्रवाल, सचिव किरण गणेश सोनगरा, प्रोजेक्ट चेयरमैन रीना डा आशीष अग्रवाल, उमा दिलीप रांका तथा संगीत महाविद्यालय जन भागीदारी समिती अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को राष्ट्रहित में अधिक से अधिक मतदान  करने हेतु जागरूकता को लेकर प्रतियोगियां आयोजित की गई थी।
 सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम निर्णायक मंडल ने निकाले थे। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुश्री भावना लोहार ,
कविता लेखन एवं स्लोगन लेखन में निर्णायक मंडल में
श्री नरेंद्र  भावसार एवं श्री मनी   चौहान शामगढ़ वाला थे।
सभी विजेता तथा अन्य सभी प्रतियोगियों को शीघ्र ही एक समारोह आयोजित कर  पुरस्कृत किया जाएगा ।

 

Related Articles

Back to top button