प्रदेश

मोबाईल फोन बीमारियों की सबसे बड़ी जड़ है, सप्ताह में एक दिन मोबाइल से दूरी रखने का व्रत करे , डा बागड़ी

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ जून ;अभी तक;  अग्रवाल हेल्प फेडरेशन कोबरा ग्रुप द्वारा स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी राजमल जी गर्ग की स्मृति में आर के परिवार द्वारा अग्रवाल समाज के लिए आयोजित निशुल्क चिकित्सा एवं निदान शिविर में 300 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों ने विभिन्न चिकित्सको को दिखाया और परामर्श लिया।  शिविर में₹5000 तक की लीवर की  जांच एवं सभी प्रकार की पैथोलॉजी जांच शुगर बीपी सहित निशुल्क रूप से की गई । इस अवसर पर अग्र बंधुओ ने 12 यूनिट रक्तदान भी दिया।
                                       श्री फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला परिसर में आयोजित शिविर में निशुल्क रूप से सेवा देने वाले चिकित्सको में श्रीराम मोहन हॉस्पिटल  के सर्जन डा सौरभ पांडे, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा शिंदे , न्यूरो सर्जन डॉक्टर लक्ष्मी तिलक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतीक जैन , श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति लोचब, बागड़ी डायग्नोस्टिक सेंटर के पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर मुकेश बागड़ी ,परफेक्ट नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हुसैन , चेलावत हार्ट अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शुभम चेलावत , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश कारपेंटर ,नवीन क्लिनिक इंदौर के इंडोक्रायनोलॉजी एवं डायविटोलाजी विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र चौहान ,मेहता स्क्रीन क्लीनिक के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुंजन मेहता, मित्तल डेंटल क्लीनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यश मित्तल , नियम  श्री क्लिनिक की डायबिटीज न्यूट्रिशन एवं आहार विशेषज्ञ डॉक्टर चारू गोयल ,मेडिसिन विशेषज डा विपाशा नरेंद्र गर्ग  मंदसौर ने अपनी सेवाए दी।
 शिविर का शुभांरभ आर के अग्रवाल परिवार के सर्व श्री किरण मल गर्ग, सनत गर्ग, दिनेश गर्ग, दिलिप गर्ग, संजय गर्ग,सुनील गर्ग, विपीन गर्ग, समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर अग्रवाल, राजमल गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल, कोबरा ग्रुप के संरक्षक सुरेश गर्ग, श्रवण गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जी तथा स्व. श्रीमति सीता देवी राजमल जी गर्ग के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
 इस अवसर पर  डॉ. मुकेश बागड़ी ने कहा कि  आप सब लोगों को हमेशा चिकित्सको से दूरी बनाकर रखना चाहिए । आप स्वस्थ रहो, प्रसन्न रहो और निरोगी रहो लेकीन आजकल जमाना परिवर्तित हो गया है हर चीज ऑनलाइन हो गई है इस वजह से बीमारियां बढ़ रही है पहले हम भगवान के दर्शन करने मंदिर जाते थे तो सुबह जल्दी उठते थे और नित्य क्रिया  के बाद भगवान के दरबार में जाते थे लेकिन आजकल भगवान के दर्शन भी ऑनलाइन होने लगे हैं हम स्वयं बीमारियों को आमंत्रण दे रहे हैं । डा बागड़ी ने कहा कि यह जो मोबाइल फोन आपके हाथ में है यह बीमारियों की सबसे बड़ी जड़ है ।  आप जिस प्रकार से उपवास और व्रत करते हैं मैं कहूंगा कि उपवास और व्रत की बजाय सप्ताह में एक दिन मोबाइल से दूरी बनाकर रखें यही आपके स्वास्थ्य के लिए उचित रहेगा।
 आपने कहा कि अपने परिजनों की स्मृति में गर्ग परिवार द्वारा जो सेवा का प्रकल्प अग्रवाल हेल्प फेडरेशन के माध्यम से चुना गया है यह वास्तव में प्रशंसनीय है इस प्रकार के सेवा प्रकल्प अन्य लोगों को प्रेरणा प्रदान करने का कार्य करते हैं।
 आरंभ में गर्ग परिवार एवं कोबरा ग्रुप के सर्वश्री दिनेश गर्ग, सुरेश गर्ग ,श्रवण अग्रवाल,  विमल अग्रवाल, राजकुमार सिंहल ,निखिल कबाड़ी ,अनीश एरन, रत्नेश गर्ग,राकेश गोयल,डा आशीष अग्रवाल,रितेश गर्ग टिंकू ,प्रवीण गुप्ता ,मनीष गर्ग विपिन गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया और  गर्ग परिवार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कोबरा ग्रुप द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य हेतु गर्ग परिवार का सम्मान  किया गया।
शिविर के इस आयोजन में पंजीयन और अन्य व्यवस्था में विशेष रूप से अनीस ऐरन, निखिल सिंघानिया, मनीष गर्ग, डा आशीष अग्रवाल, रत्नेश गर्ग एवम आशीष सिंहल की भूमिका रही। समारोह का संचालन आंचल गुप्ता ने किया तथा आभार दिनेश गर्ग ने माना।

 

Related Articles

Back to top button