दशपुर बीसा पोरवाल समाज की नवीन कार्यकारिणी का हुआ मनोनयन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ जून ;अभी तक; दशपुर बीसा पोरवाल समाज के वर्तमान अध्यक्ष मोहन लाल रिछावरा और सचिव दिलीप वरमंडलवाला ने संयुक्त रूप से बताया है कि आगामी तीन वर्षीय 2024 से 2027 के कार्यकाल हेतु नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से श्री लोकेंद्र जैन (गोटावाला) अध्यक्ष एवं श्री पवन जैन (एच.एम.) को सचिव मनोनीत किया गया।
नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष श्री विनोद पोरवाल(डीएन), कोषाध्यक्ष श्री पिंकेश जरक, सहसचिव श्री मनीष पोरवाल (केसी), प्रवक्ता श्री महेश पोरवाल (एसएस) को बनाया गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री मोहनलाल रिछावरा, श्री अमृतकुमार पोरवाल, श्री निर्मल मच्छीरक्षक, श्री नरेंद्र भामावत, श्री प्रदीप गुप्ता, श्री अजीत जैन (थंबा वाला), श्री दिलीप जैन (वरमंडल वाला), श्री निलेश जैन (नपा सभापति), पीयूष जैन (पानवाला) को मनोनीत किया गया।
नवीन कार्यकारिणी को दशपुर बीसा पोरवाल समाज सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।