प्रदेश

टर्फ विकेट टूर्नामेंट में सीए शाखा मंदसौर रही विजेता

मंदसौर २० जून ;अभी तक; रतलाम में टर्फ विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच आयोजित हुआ। जिसमें मंदसौर सीए शाखा की राइडर्स टीम विजेता रही।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की रतलाम शाखा ने यह प्रतियोगिता सागौद रोड़ स्थित ग्रीन टर्फ पर आयोजित की थी। इस टूर्नामेंट में मंदसौर शाखा की दो टीमों ने हिस्सा लिया। साथ ही उज्जैन व रतलाम की 6 टीमों ने सहभागिता की।
मंदसौर शाखा के चेयरमेन सीए दिनेश जैन, सचिव सीए विकास भण्डारी ने बताया कि  मंदसौर राइडर्स टीम ने कड़े मुकाबले में यह प्रतियोगिता जीती। मंदसौर राइडर्स टीम में कप्तान सीए योगेन्द्र जैन, उपकप्तान सीए अमन नाहर, सीए नयन जैन, सीए विकास भण्डारी, सीए शुभम गुप्ता, सीए सेफुद्दीन लोखण्डवाला, सीए नितेश भदादा शामिल थे। मंदसौर की अन्य टीम मारविक्स में कप्तान सीए अर्पित मेहता, उपकप्तान सीए अर्पित नागदा, सीए सुबोध सिंहल, सीए दर्शित मुंदड़ा, सीए प्रवर मेहता, सीए आयुष माहेश्वरी, सीए जय विजयवर्गीय  शामिल थे।
फायनल मुकाबला रतलाम रार्कस व मंदसौर राईड्स के मध्य हुआ। रतलाम शाखा के चेयरमेन सीए अभिषेक रांका ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष सीए शरद जैन, रतलाम शाखा के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नाहर, वरिष्ठ सीए केदार अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद काकानी, जितेन्द्र कांसवा थे।
मैन ऑफ द सीरीज मंदसौर के योगेन्द्र जैन रहे। विभिन्न मैचों में मैन ऑफ द मैच सचिन माहेश्वरी, रजत जैन, योगेन्द्र जैन, अर्पित नागदा, अमन नाहर, चिंतन गादिया, निशीथ जैन और अरविन्द रहे। आभार सचिव अंकित बरमेचा ने माना।

Related Articles

Back to top button