प्रदेश

सार्थक की 5 दिवसीय शिवना लोक जागरण यात्रा का एलबी महादेव पर हुआ समापन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर।  यात्रा की जानकारी देते हुए सार्थक की संस्थापक डॉ उर्मिला  तोमर जिनके नेतृत्व में यात्रा का आयोजन हुआ ,बताया कि दिनांक 16 /6 /24 गंगा दशहरा के दिन शिवना तट पर स्वच्छता अभियान में सहभागिता के पश्चात सार्थक की शिवना लोक जागरण यात्रा आरंभ हुई।
माननीय राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल जी गुर्जर ,माननीय विधायक श्री विपिन जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष मंदसौर श्रीमती रमादेवी गुर्जर द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा शिवना के उद्गम स्थल से सेवना (राजस्थान )से लेकर शिवना के चंबल में मिलने वाले स्थल एलवी महादेव 112 किलोमीटर में पांच दिवस निरंतर यात्रा एवं रात्रि विश्राम करते हुए पूर्ण हुई। यात्रा का उद्देश्य शिवना के दोनों और बसे गांव में रात्रि संगोष्ठी एवं प्रभात फेरी के माध्यम से जल संरक्षण एवं गांव में भूजल संवर्धन की विभिन्न विधियां को अवगत कराना रहा, अपने क्षेत्र के तालाब नदियों को स्वच्छ रखने एवं अतिक्रमण न करें इस पर भी समझाइश दी गई।
प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने एवं उसे भूमिगत  जल में संवर्धन होने की प्रक्रिया को समझाया गया ।प्रेरित किया गया संस्था के सदस्य श्री हस्ती सांखला द्वारा गांव नाहरगढ़ में रात्रिकालीन संगोष्ठी में अपना उद्बोधन देते हुए बताया गया कि अधिक गहरे से पानी निकालने पर वह पानी पीने योग्य एवं स्वास्थ्यवर्धक नहीं होता केवल ऊपरी सतह ही पानी की पीने योग्य होती हैं। इसके साथ ही आरती जैन द्वारा गांव में उपलब्ध स्थान मंदिरों संस्थान परिसरों में अधिकतम संख्या में विधिवत वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया।
शिवना लोक जागरण यात्रा को पांचो दिन सार्थक संस्था के सभी सदस्य  यात्रा करने वाली टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए निरंतर आते रहे। यात्रा के प्रथम दिन खिड़की माता मंदिर के तट से लगभग एक ट्राली से अधिक कचरा हटाया गया ,माल्या एवं सेवना  जहां शिवना का उद्गम स्थल है सेव ना कि सरपंच रामी बाई ने यात्रा करने वाली टीम का स्वागत किया। भावगढ़ मे शिवना माता मंदिर से होते हुए नाहरगढ़ एवं बिल्लोद में यात्रा पहुंची। प्रातः कालीन प्रभात फेरी मंडल द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस पूरे यात्रा क्रम में जनपद अध्यक्ष श्री बसंत जी शर्मा ,जनपद सीईओ, मंदसौर माननीय विधायक जी विपिन जैन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर का उल्लेखनीय योगदान एवं नैतिक समर्थन निरंतर मिला। यात्रा का अंतिम पड़ाव एलबी महादेव में शिवना चंबल के संगम दर्शन एवं मंदिर में पूजा का आयोजन कर समाप्त हुआ ।अत्यंत उत्साह वर्धक बात यह थी कि नाहरगढ़ से संस्था के सभी सदस्य,श्री हस्ती सांखला, अमित जी छाबड़ा, पुरुषोत्तम भट्ट, अनंत तारे ,विक्रम सिंह अमय सिंह, डॉ सौरभ तोमर, अर्पित सेन, नरेंद्र त्रिवेदी ,नरेंद्र भावसार, श्रीमती आरती जैन, डॉ निशा शर्मा, डॉ वीणा सिंह हेमिता भट्ट, शीला भंडारी, चंदा डांगी, अंबिका सिंह, रचना दोषी, हेमा भावसार, विजय लक्ष्मी रघुवंशी, प्रीति छाबड़ा ,सभी एक काफिले के रूप में यात्रा के साथ-साथ एलबी महादेव पहुंचे ।सामाजिक सरोकार से जुड़ी इस यात्रा में पी.जी कॉलेज मंदसौर के एनसीसी प्रभारी – अपने 8 कैडेट्स के साथ यात्रा को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए एलबी  महादेव पहुंचे। अंतिम दिवस कचनारा चौपाटी पर जल जागरूकता रैली भी निकाली गई यात्रा का समापन विधायक श्री विपिन जैन जी के उद्बोधन से हुआ उनके द्वारा यात्रा के उद्देश्यों को लेकर सराहना की गई एवं  इस निस्वार्थ यात्रा की प्रशंसा की गई भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सरोकारों के लिए निरंतर कार्य होते रहने चाहिए।अपना सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही गई।
संचालक श्री नरेंद्र त्रिवेदी ने किया एवं आभार डॉक्टर आरती जैन द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button