प्रदेश
दशपुर इनरव्हील की नवीन कार्यकारिणी का गठन, मेघा पोरवाल अध्यक्ष एवं सोनम मेहता सचिव मनोनीत
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ जून ;अभी तक; इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर के आगामी कार्य वर्ष 2024-2025 की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष मेघा पोरवाल एवं सचिव सोनम मेहता को मनोनीत किया।
क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल एवं सचिव पीनल भूता ने बताया कि सर्व सहमती से क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष मेघा पोरवाल, सचिव सोनम मेहता, कोषाध्यक्ष नेहा संचेती, एडिटर सुरक्षा चौधरी, आईएसओ राखी परवाल, इमीजिएट पास्ट प्रेसीडेंट श्वेता पोरवाल, एडवाईजर रिना पोरवाल, पूजा बग्गा, प्रज्ञा डोसी, एक्जीक्यूटीव मेम्बर्स नीता रिछावरा, नेहा डोसी, आरती पारिख, पायल कोठारी, सारिका पोरवाल, प्रीति रत्नावत, प्रेरणा भण्डारी, अमृताकौर जेठरा को मनोनीत किया गया।