प्रदेश

विश्व हिन्दू परिषद ने असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही हेतु एसपी को दिया ज्ञापन


महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २७ जून ;अभी तक;  विश्व हिन्दू परिषद व सर्व समाज मंदसौर द्वारा 27 जून को पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एएसपी गौतम सौलंकी को देकर असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नियत से ईद त्यौहार निकलने के बाद निकलने वाले पदार्थ को शिवना मैया में फेंकने का घोर विरोध करते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
                                    ज्ञापन में कहा कि ईद त्योहार के पश्चात असामाजिक तत्वों द्वारा जानबुझकर मंदसौर जिले के सोहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की दृष्टि से ईद त्योहार के दौरान बकरो को काटे जाने के पश्चात जो अपशिष्ट पदार्थ निकलता है उसको इकट्ठा कर जानबुझकर व धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नियत से शिवना नदी पर स्थित कालाभाटा बांध डेम मंदसौर पर डाल दिये गए थे । उक्त शिवना मैय्या से पूरे मंदसौर की पेयजल व्यवस्था होती है उक्त जल को पूरा मंदसौर शहर उपयोग लेता है साथ ही उक्त जल का उपयोग हिन्दू समाज द्वारा भगवान के अभिषेक आदि कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है। नगरपालिका मंदसौर द्वारा जब पेयजल का वितरण किया जा रहा था तब कई स्थानो पर ऐसी खबरें मिली जहाँ पर उक्त अपशिष्ट पदार्थ नलो के माध्यम से उनके घरो में अशुद्ध जल आया जिससे उनकी धार्मिक आस्था काफी आहत हुई तथा इसी बात से हिन्दू समाज में काफी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। हमें यह जानकारी मिल रही है कि मंदसौर जिले में अन्य स्थानो पर इस तरह की घटनाओं को जानबूझकर अंजाम दिया जा रहा है ताकि षड्यंत्र पूर्वक मंदसौर शहर का माहौल खराब किया जा सके। शांति समिति बैठक में भी ईद के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ के निपटाने के लिए योजना बनी थी जिसको कि धर्म विशेष द्वारा समय पर अमल में नहीं लाया गया और जानबूझकर असामाजिक तत्वों द्वारा हिन्दू धर्म की सर्व समाज भावनाओं को आहत करने की नियत से अपशिष्ट पदार्थ को नदी में फेंक कर उनका धर्म अष्ट करने की कोशिश की गई है। हिन्दू धर्म के कई ऐसे समाज है जो पूर्णतः शुद्ध शाकाहारी होकर सात्विक है उक्त घटना से उनकी धार्मिक भावना काफी आहत हुई है।
                          पुलिस अधीक्षक से मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जावे ताकि भविष्य में पुनः ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
                              इस अवसर पर गुरुचरण बग्गा, प्रकाश पालीवाल, प्रवीण मंडलोई, हेमंत बुलचंदानी, रूपनारायण मोदी, शंकर शर्मा,अमरदीप कुमावत ,अंतिम देवड़ा, महावीर जैन,  कन्हैया लाल सोनगरा, विनोद प्रजापत , ललित सिसोदिया, गौरव शर्मा , मनीष भाटी, रितेश मतराना, गौरव राजपूत, कालू तोमर, अजय ग्वाला अवि बरेड़ा, हरीश राव, अंकित चौहान, सूरज कुमावत, विनय दुबेला, रोकी यादव, अनूप महेश्वरी, नितिन मराठा, प्रदीप पाटीदार, रमेशचन्द्र चन्द्रे, संजय लोढ़ा, नरेन्द्र धनोतिया, घनश्याम सोनी, विनोद मेहता, सूरजमल गर्ग चाचा, एस.के. जैन, निरंजन भारद्वाज, बंशीलाल टांक, सुभाष गुप्ता, निलेश जैन, नकुल माहेश्वरी, मिथुन वप्ता, नवनीत शर्मा, मदन माली, अंकित जोशी, प्रदीप भाटी, अमरजीतसिंह चावला, रविन्द्र पाण्डेय, कमल कोठारी, विजय कोठारी, विजय सुराना, अजय ग्वाला, बंशी राठौर  कारुलाल सोनी, नकुल माहेश्वरी, मिथुन गुप्ता, नवनीत शर्मा, मदन माली, अंकित जोशी सहित नगर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह जानकारी नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा ने दी

Related Articles

Back to top button