प्रदेश

लायंस क्लब डायनामिक मंदसौर को जोधपुर अवार्ड सेरेमनी में 7 अवार्ड से नवाजा

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ९ जून ;अभी तक;  लायंस क्लब,मंदसौर डायनामिक को इस वर्ष प्रान्त 3233ई-2 की जोधपुर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में 7 अवार्डों से नवाजा गया।
लायन कुलभूषण मित्तल के मुख्य आतिथ्य एवं गवर्नर लायन डॉ. संजीव जैन की अध्यक्षता में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक को रीजन 5 में सर्वाधिक अवार्डों से नवाजा गया।
मंदसौर डायनामिक द्वारा विगत वर्ष प्रांतीय कार्यक्रम के साथ-साथ सारे अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम मुख्य रूप से आयोजित किए गए। गोल्ड अवार्ड के रूप में डायनामिक क्लब को ब्लड डोनेशन, संस्कार निर्माण, ग्रामीण कायाकल्प, मल्टीस्पेशलिटी कैंप, सेल्फ डिफेन्स, सिल्वर अवार्ड, के रूप में बेस्ट क्लब,
ब्रांज अवार्ड के रूप में आई डोनेशन लायंस डायनामिक को प्रदान किए गए।
उपरोक्त जानकारी देते हुए लायंस डायनामिक की अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मण्डवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने बताया की नवीन एक वर्षीय कार्यकाल के क्लब ने समाजसेवी गतिविधियो को झडिया लगा दी।
स्मरण रहे की गत रीजनल कांफ्रेंस में भी मंदसौर डायनामिक की अध्यक्ष को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के अवार्ड से नवाजा गया था साथ ही कई पुरस्कार पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक अरुणा ओस्तवाल द्वारा दिए गए थे।
इसी तारतम्य में मात्र 1 वर्षीय कार्यकाल को देखते हुए वर्तमान 24-25 प्रान्तपाल श्री मंत्री द्वारा पुष्पा चेलावत को झोन चेयरमैन नियुक्त किया।
इतने पुरस्कार प्राप्त करने में समस्त सदस्यों की भूमिका अहम रहीं जिनमें समस्त नीलम आसवानी, चित्रा मंडलोई, सीमा जैन, चंद्रकांता पुराणिक, हेमा लोढा, सुशीला गोधा, सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, नंदा मेहता की अहम भूमिका अदा रही।
इन पुरस्कार प्राप्त करने में लायंस क्लब मंदसौर जिसने यह क्लब स्पांसर किया की भूमिका अहम रही। इतने सारे पुरस्कार प्राप्त होने पर सदस्यों ने खुशी जाहिर की एवं नवीन अध्यक्ष श्रीमती मेहता, क्लब सदस्य विनिता कीमती, नीता छापरवाल, संतोष सेठी, रीमा सेनि, श्रीमती चौधरी ने बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल जीतमल गेहलोत, ओ.एल. दवे, अनिल नाहर, राजेन्द्र अग्रवाल, उप प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग, निशांत जैन ने भी मंदसौर डायनामिक को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button