प्रदेश

साधु-साध्वी भगवंतो के पैदल विहार के समय सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कार्ययोजना बनाएं ; युवक महासंघ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३० जून ;अभी तक;  पिछले कई वर्षों से पैदल विहार करने वाले जैन साधु साध्वी भगवन्तों के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट व वाहन दुर्घटनाएं हो रही है जिससे अनेक साधु साध्वी भगवंत असमय काल कलवित हो रहे है। उक्त घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ठोस कार्ययोजना बनाएं।

उक्त मांग अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ मध्यप्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा  जावरा, प्रदेश मंत्री हिम्मत डांगी, मंदसौर जिलाध्यक्ष नवीन सकलेचा, मंदसौर नगर अध्यक्ष यश बाफना ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर की। महासंघ ने कहा कि वर्तमान में साधु-साध्वी भगवंत के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट व वाहन दुर्घटनाओं में एकदम वृद्धि हुई है जिससे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। पिछले एक माह में 27 मई से 26 जून के बीच 5 अमानवीय घटनाए पैदल विहार कर रहे साधु साध्वी भगवंत के साथ घटित हुई। 27 मई भरूच से देरोल पैदल विहार में नीतिसूरिजी म.सा. समुदाय की साध्वी जी मंगलवर्धना श्रीजी म.सा. आदि  ठाणा 6 के साथ अभद्र व्यवहार व बेल्ट से पिटाई असामाजिक तत्व द्वारा की गई । 30 मई  को चितौड़ से आगे पैदल विहार में  साधु भगवंतो के साथ वाहन दुर्घटना 1 साधु भगवंत असमय देवलोक गमन 1 साधु भगवंत गंभीर घायल हो गये। 15 जून  को कसारा घाट नासिक परम पूज्य साध्वी भगवंत सिद्धायिका श्री जी व हर्षायिका श्रीजी म.सा. का वाहन दुघर्टना में देवलोक गमन हो गया। वहीं 18 जून को प.पू. आचार्य श्री देवेंद्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य देवचंद्र सागर सुरीश्वर जी म.सा. का पालीताना तीर्थ की और विहार करते समय वाहन दुर्घटना में गंभीर घायल हो गये । 26 जून को प.पू. प्रवृतिनी महोदया सज्जन मणि श्री शशिप्रभा श्री जी म.सा. का पश्चिम बंगाल  पांस कूड़ा कोला घाट के पास सड़क दुर्घटना में देवलोक गमन हो गया।
पिछले एक माह में घटित उपरोक्त अमानवीय घटनाओं से सम्पूर्ण जैन-अजैन समाज में आक्रोश व्याप्त है । सभी साधु साध्वी भगवंत पैदल विहार करते हुवे समाज विकास व राष्ट्र विकास के लिए निरंतर कार्य करते है । सम्पूर्ण देश में अहिंसा, शांति, अमन चैन, भाईचारे का संदेश देते है। सभी साधु साध्वी भगवंत राष्ट्र की धरोहर है इसलिए उनकी सुरक्षा की जवाबदारी केंद्र सरकार राज्य सरकार की रहती है ।
अ.भा. श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी सुनील गांग इंदौर, संजय जैन जैन मोटर्स, विनोद बरबोटा उज्जैन, निलेश सकलेचा इंदौर, अजेश कोठारी उज्जैन, अभय जैन भयाजी उज्जैन, राकेश जैन पप्पू नीमच, संतोष मेहता नागदा, सपन जैन, मंगल नाहर शाजापुर, दिलीप सकलेचा नलखेड़ा, प्रकाश गांधी, रितेश ख़बिया उज्जैन, इंद्रेश चंडालिया सैलाना, शैलेश कोठारी नामली, विनोद मेहता, नगीन संकलेचा, निलेश सुराणा जावरा,  विजय बोहरा खंडवा, हार्दिक मेहता, राजेंद्र दरडा रतलाम, भरत चौधरी देवास, सुनील पटवा इंदौर, हिम्मत डांगी नवीन सकलेचा मंदसौर, प्रवीण डूंगरवाल नयागांव, राकेश नाहर दसई, अनिल नाहर भानपुरा ने मांग की कि पैदल विहार करने वाले जैन साधु साध्वी भगवंतो के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटनाओं के रोक थाम के लिए 8 माह पुलिस सुरक्षा प्रदान करे।  पैदल विहार करने वाले साधु साध्वी भगवतांे, सावन माह में पैदल चलने वाले कावड़ यात्रियों व सैकडो किलोमीटर पैदल चलने वाले बाबा रामदेव के भक्तों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कार्य योजना बनाई जाए ताकि उनके साथ हो रही वाहन दुर्घटनाएं रोकी जा सके।

Related Articles

Back to top button