गोपाल कृष्ण गौशाला मे ढोल धमाकों बैंड बाजे के साथ करवाया गौमाता का प्रवेश
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० जून ;अभी तक; शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख व श्री राष्ट्रीय भगवा सेना संस्थापक सुनील शर्मा के नेतृत्व मे नई बनाई गई गोपाल कृष्ण गौशाला तितरोद (वृंदावन धाम) में गौ माता का प्रवेश कामधेनु रूपी गौ माता का गोपाल कृष्ण गौशाला वृंदावन धाम तितरोद सीतामऊ में ढोल धमाकों बैंड बाजे के साथ हजारों धर्म प्रेमी जनता, क्षेत्रीय विधायक पुर्व केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति दुर्गा विजय पाटीदार ,समाज सेवी अरविंद जैन के मुख्य अतिथि में शिवसेना राज्य प्रमुख श्री राष्ट्रीय भगवा सेना संस्थापक ,गोपाल कृष्ण गौशाला संस्थापक सुनील शर्मा के नेतृत्व मे उनके 51 जन्म दिवस के मौके पर गोपाल कृष्ण गौशाला तितरोद सीतामऊ (वृंदावन धाम) में गौ माता को प्रवेश करवाया ,.
सर्वप्रथम गांव के बालाजी मंदिर से बैंड बाजो ढोल नगाड़ों, राधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा, भालू, बंदरो के रुप धारण किए गए नन्हे कलाकारों के साथ गौमाता को लेकर नगर तितरोद में जुलूस निकाला गया जिसने नगर की धर्म प्रेमी जनता मातृ शक्ति युवाओं बुजुर्गों बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ,,जुलूस दो-तीन घंटे नगर भ्रमण करते हुए शाम 5 बजे श्री गोपाल कृष्ण गौशाला पहुंचा, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिहं डग व समाजसेवी अरविंद जैन द्वारा गौशाला के मुख्य द्वार पर गौ माता की पूजन कर कन्याओं की पूजन कर गौ माता का गौशाला में प्रवेश करवाया गया कार्यक्रम में दोपहर में सुंदरकांड मंडली द्वारा संगीत में सुंदरकांड का पाठ किया गया गौशाला में भगवान सत्य नारायण की कथा का आयोजन भी किया गया, उसके बाद यज्ञ नारायण भगवान का आयोजन भी हुआ और शाम को अतिथियों द्वारा गौ माता की पूजन कर गौशाला में प्रवेश कराया गया मंच पर कार्यक्रम का संचालन स्वयं सुनिल शर्मा द्वारा किया गया व दानदाताओं के नाम की घोषणा की गई इसमें सर्वप्रथम 1 लाख रूपए सुनील शर्मा द्वारा गौशाला को भेंट किए गए कई भामाशाहों ने लाखों रुपए गौ माताओ के लिए बनी गौशाला में दान दिया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने भी गौमाता की उपयोगिता क्या है, गौमाता एक पशु नहीं है उसके अंदर 33 कोटि देवताओं का वास है 33 कोटी मतलब 33 प्रकार के देवताओं का वास है ,सभी देवताओं के नाम व गौ माता की अनेक उपलब्धियां का सार मंच से धर्म प्रेमी जनता को समझाया ,पूर्व में शासन द्वारा इस ग्राम पंचायत को गौ शाला स्वीकृत हो चुकी थी ,पर ग्राम पंचायत सरपंच की निष्क्रियता के कारण नहीं बन पाई, जो पैसा पंचायत के पास गौशाला के लिए आया था ,जो वापस चला गया उस पैसे को शासन से वापस रिलीज करवाने के लिए गौशाला कमेटी व जनता ने क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डग से निवेदन किया विधायक श्री डग ने पुरा आश्वासन दिया हे की गौशाला के लिए उनसे जो होगी वो हर संभव मदद करेंगे ,,व उन्होने गौ शाला के लिऐ ₹5 लाख रुपए की घोषणा भी करी ,कार्यक्रम में कई वरिष्ठ लोगों का आगमन भी हुआ था कार्यक्रम के के बाद सभी धर्म प्रेमी जनता ने भोजन प्रसादी ग्रहण करी,, शिव सेना (उ.बा.ठा.) राज्य प्रमुख आइटीसेल नाहर सिंह गौड़ नेगौ शाला समिति व आसपास से आए हुवे धर्मप्रेमी यो काआभार व्यक्त किया। यह जानकारी कुलदीप सिंह गौड़ ने दी।