प्रदेश

दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने वात्सल्य धाम मे मनाया डॉक्टर डे और सीए डे

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप मंदसौर के तत्वावधान मे ग्रुप मार्गदर्शक श्री अजीतकुमार जैन थम्बावाला परिवार द्वारा वात्सल्य धाम में रह रहे वृद्धजन को भोजन कराकर मनाया अपना जन्मदिन और डॉक्टर डे और सीए डे मनाया। प्रारंभ में अतिथियों ने बीसा पोरवाल समाज की कुलदेवी माँ अंबिका के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की ।

इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष नितिन जैन (भावगढ़ वाला) ने स्वागत उद्बोधन मे कहा कि हमें समाज मे रहकर सेवा करने का हर प्रयास करना चाहिए । मनुष्य को सेवा के प्रति हमेशा जागरुक रहना चाहिए। दिल दूसरे की सेवा करने में जो शांति व आनंद मिलता है। वह किसी और कार्य में आ ही नहीं सकता है।
इस अवसर पर दशपुर बीसा पोरवाल समाज के अध्यक्ष लोकेन्द्र जैन (गोटावाला) ने कहा कि समय-समय पर मानव सेवा के कार्य करते रहना चाहिए । सेवाभाव ही संस्कार को दर्शाता है। थम्बावाला परिवार ने पुनीत कार्य किया है।
डॉक्टर डे और सीए डे पर दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा बीसा पोरवाल समाज के डॉ. अशोक जैन (शांतिराज), डॉ. सुरेश जैन(जैन पैथालॉजी), डॉ. अर्पित पोरवाल, डॉ. वैभव जैन, डॉ. निहारिका जैन, डॉ. लवी उकावत, डॉ. अनिका जैन, और सीए वीरेन्द्र जैन,ग्रुप उपाध्यक्ष सीए मयंक जैन, सीए अंकुश जैन, सीए प्रनेह जैन, सीए आशीष जैन, सीए प्रीति जैन, सीए राशि जैन का सम्मान किया गया । सोशयल ग्रुप मार्गदर्शक अजीत जैन(थंबा वाला),निवृतमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता दोनों के जन्मदिवस पर ग्रुप सदस्यों द्वारा बधाई शुभकामना दी गयी।
इस अवसर पर बीसा पोरवाल समाज सचिव पवन जैन(एचएम),ग्रुप संयोजक प्रवीण पोरवाल(जावदवाला), वात्सल्य धाम प्रभारी राजेश नामदेव,स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष शुभम पोरवाल,सोश्यल,कोषाध्यक्ष रितेश भगत, सह सचिव रितेश पोरवाल(टीवीएस)प्रवक्ता दिनेश जैन(गरोठ वाला),संचालक मंडल सदस्य संजय जैन(विक्रम), नरेन्द्र जैन(अन्ना), आशीष उकावत, विकास कोठारी,पंकज जैन(ज्योति).रोहित मच्छीरक्षक, विशाल जैन, आदिश जैन एवं महिला सदस्य बेला जैन, दीप्ति जैन, शिल्पा गुप्ता, अनिता पोरवाल, मीनल जैन, कविता जैन, अंजू जैन, प्रतिभा जैन, निधि कोठारी,सीमा जैन,पूर्वा जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पियूष जैन(नाहरगढ़ वाला) ने किया एवं आभार प्रदर्शन ग्रुप सचिव पियूष जैन(पानवाला) ने माना।

Related Articles

Back to top button