प्रदेश

लायंस क्लब ने वर्ष 2024-25 के प्रथम दिवस पौधरोपण किया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २ जुलाई ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर द्वारा महू-नीमच रोड़ पर मेघदूत नगर के सामने डिवाईडर पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर के करकमलों से पौधे लगाये गये।

इस अवसर पर लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल व सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सजग रहना आज की महती आवश्यकता है। पर्यावरण के लिये पौधरोपण किया जाना आवश्यक है। प्रकृति इस ओर समझाकर प्रेरित कर रही है। परन्तु हमें समझने में समय लगता है। आज पेड़ों की अत्यन्त आवश्यकता है। पेड़ नहीं होने से प्रदूषण बढ़ रहा है। नगरपालिका आपसे सहयोग चाहती है। प्रत्येक सामाजिक संगठन शहर का एक एक बगीचा अपने हाथों में ले ले। वहां पौधारोपण करें, नगरपालिका सुरक्षा और जल की व्यवस्था की जिम्मेदारी लेती है। पेड़ है तो जीवन है, अतः हम अपने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सोचेे तो भी पेड़ हमारे रक्षक है। उनसे आक्सीजन के साथ-साथ सब कुछ हमें मिलता है। अतः हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पेड़ लगाने का संकल्प ले और पर्यावरण को सुधारे।
इस अवसर पर लायन रत्नेश कुदार, नेमकुमार गांधी, के.सी. श्रीमाल, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, मारूति पोरवाल, विजय सुराणा, पंकज पोरवाल, संदीप गुप्ता, सुनील बाफना, विजय चौधरी, आशीषसिंह मण्डलोई, हस्तीमल जैन, मुकेश माहेश्वरी, प्रेमदेव पाटीदार, शैलेन्द्र चौरड़िया, डॉ. विक्रांत भावसार, जयंत चौधरी, तनय जैन, मयुर सुराना आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button