प्रदेश

सामाजिक गतिविधियों व व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुआ जैन एलिट क्लब का गठन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ४ जुलाई ;अभी तक; जैन एलिट क्लब के प्रवक्ता सिद्धार्थ जैन ने बताया की जैन युवा जोड़ों ने सामाजिक गतिविधियों व व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैन एलिट क्लब का गठन किया। क्लब का स्थापना एवं शपथ समारोह 30 जून 2024 को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र जी लोढ़ा (संयोजक, सकल जैन समाज मंदसौर), श्री दिलीप जी लोढ़ा (अध्यक्ष, सकल जैन समाज मंदसौर), श्री हिम्मत जी डांगी (सचिव, जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ मध्यप्रदेश), श्री सोमिल जी नाहटा (यूथ आइकॉन मंदसौर) रहे।
उपस्थित सभी अतिथियों ने संबोधित करते हुए नये क्लब के गठन पद बधाई देते हुए समाज हित में कार्य करने को कहा।
संबोधन के पश्चात श्री लोकेंद्र जी जैन (अध्यक्ष दशपुर बीसा पोरवाल समाज मंदसौर) द्वारा संस्थापक सदस्य श्री अपूर्व जी डोसी (चेयरपर्सन), श्री आदिश जी जैन (अध्यक्ष), श्री हितेश जी भंडारी (उपाध्यक्ष), डॉ. अभिजीत जी जैन (सचिव), श्री नमन जी जैन (कोषाध्यक्ष) तथा कार्यकारिणी में श्री दीपांशु जी कर्नावट (संयुक्त सचिव), श्री पीयूष जी जैन (सह कोषाध्यक्ष), श्री सम्यक जी जैन व श्री सचिन जी हिंगड़ (सांस्कृतिक सचिव) एवं श्री सिद्धार्थ जी जैन (प्रवक्ता) को शपथ दिलाई। इसके साथ कार्यकारी सदस्य के रूप में श्री मोहित जी पाटनी, श्री विनीत जी उकावत, श्री अंकित जी मालू, श्री प्रिंस जी गोखरू, श्री प्रतीक जी पोखरना, श्री आयुष जी डोसी एवं श्री अमन जी सकलेचा मनोनित हुए। अंत में आभार सचिव डॉ. अभिजीत जैन ने माना।

Related Articles

Back to top button