प्रदेश

पन्ना जिले की लगभग एक लाख 85 हजार लाड़ली बहनों को जुलाई माह की 22 करोड़ 73 लाख 80 हजार 750 रूपए की सहायता राशि मिली

दीपक शर्मा

पन्ना ६ जुलाई ;अभी तक ;मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिला हितग्राहियों को मासिक सहायता राशि की 14वीं किस्त बैंक खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस में पन्ना जिले की लगभग एक लाख 85 हजार लाड़ली बहनों को भी माह जुलाई की 22 करोड़ 73 लाख 80 हजार 750 रूपए की सहायता राशि मिली है।

योजना अंतर्गत वर्तमान में 1250 रूपए की प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान की जा रही है।मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर दिखाया गया। पन्ना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी व्हीसी कक्ष में भी उपस्थितजनों द्वारा मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा और सुना गया। इस दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार सहित महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी और लाड़ली बहनें भी मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button