श्री पियुषविजयजी म.सा. का चातुर्मास हेतु श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ पर हुआ भव्य मंगल प्रवेश
![](https://abhitak.news/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240707-WA0084-780x470.jpg)
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ जुलाई ;अभी तक; रविवार को चन्द्रपुरा स्थित श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ पर चातुर्मास हेतु उपाध्याय श्री पियुषविजयजी म.सा. का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश के उपलक्ष्य में श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम ट्रस्ट मण्डल द्वारा सादगीपूर्ण रूप से शोभायात्रा निकाली गई। चन्द्रपुरा चौराहा स्थित केफेटेरिया परिसर से प्रारंभ हुआ। यह चल समारोह चन्द्रपुरा मेन रोड़ होेते हुए श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम पहुंचा। मार्ग में धर्मालुजनों ने उपाध्याय श्री के दर्शन वंदन का धर्मलाभ लिया। तीर्थधाम पर पहुंचकर उपाध्याय श्री ने उवसग्हरणं पार्श्वनाथजी की प्रतिमा के दर्शन किये। उसके बाद धर्मलाभ का आयोजन हुआ।
धर्मसभा में संत श्री ने कहा कि चातुर्मास का समय धर्म आराधना का समय है। इस समय का उपयोग धर्म आराधना में करे। चार माह में की गई तप तपस्याये जीवन को सद्मार्ग पर ले जाती है इसलिये जीतना हो सके इस समय का उपयोग तप तपस्या, धर्मआराधना में लगाये। इस धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन भी उपस्थित थे। इसके पूर्व ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों व नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा उपाध्याय श्री की केफेटेरिया परिसर में भव्य अगवानी भी की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर चल समारोह मंे सहभागिता की। इस चल समारोह एवं धर्मसभा मंे अरनोद, दलौदा, अफजलपुर, सीतामऊ, बरोट, अवलेश्वर, अमलावद, सुवासरा, दलोट, निनोर, उजसपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, मोटागांव, फतेहपुरा, कयामपुर आदि श्रीसंघों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर शांतिलालजी, हिम्मत, प्रदीप लोढ़ा (हिम्मत होम इण्डस्ट्रीज) की ओर से नवकारसी का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा, सचिव दिलीप डांगी, उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, सहसचिव दिलीप संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, सकल जैन समाज अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष प्रेमेन्द्र चौरड़िया, समाजसेवी राकेश दुग्गड़, अभिषेक खमेसरा, अप्रेश भण्डारी, पारसमल जैन, मनोज जैन, प्रमोद जैन, राजेश बोहरा, प्रदीप जैन, सुरेन्द्र भण्डारी, कमल जैन दलौदा, यतिन्द्र जैन सहित कई धर्मालुजन उपस्थित थे।