प्रदेश

नीमच ज़िले में कांग्रेस की संघटनात्मक और चुनावी परिणामों की धरातल  पर यथार्थ स्थिति पर कड़वा आलेख 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ जुलाई ;अभी तक;  पूर्व विधायक डॉ सम्पत जाजू ने एक बयान में कहा कि आज कांग्रेस को निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक आत्मविश्लेषण करने की ज़रूरत हैं । हर चुनाव के परिणाम के बाद तथाकथित आत्मविश्लेषण किया भी जाता हैं लेकिन धरातल पर कोई सकारात्मक परिवर्तन करने का निर्णय नहीं लिया जाता हैं ।
                                 प्रदेश कांग्रेस ने जिन कमेटियों का गठन किया हैं उसमे सबसे दो प्रमुख कमेटिया श्री दिग्विजयसिंह और सुश्री मीनाक्षीनटराजन के नेतृत्व में गठित की गई हैं । दोनों वरिष्ठ नेताओ का मंदसौर नीमच  ज़िले से बहुत ही भावनात्मक आत्मिक संबध हैं और दोनों ही को दोनों ज़िलो की  स्थिति के बारे में सत्य जानकारी हैं ।
उम्मीद तो यही की जाती हैं कि अच्छा सकारात्मक  निर्णय कांग्रेस का श्रेष्टि वर्ग करेगा और ज़िले में ऐसा नेतृत्व कांग्रेस को देंगे जो पुनः बीसवी सदी में  कांग्रेस की स्थिति में लाकर खड़ा कर दे और आम लोगो का विश्वास प्राप्त कर सके ।

Related Articles

Back to top button