प्रदेश
श्री अनंतगुणाश्रीजी मसा आदि ठाणा-4 का 15 को चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 11 जुलाई ;अभी तक; सौधर्म वृहत तपागच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ के तत्वावधान में रतलाम कुलदीपिका, शासन ज्योति साध्वी श्री अनंतगुणाश्रीजी मसा आदि ठाणा-4 रतलाम में चातुर्मास करेंगी। उनका चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 15 जुलाई को होगा। मंगल प्रवेश जुलुस मोहन टाकीज से आरंभ होगा और नीमवाला उपाश्रय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो जाएगा।
रतलाम नंदन श्री 1008 जिन मंदिर के प्रेरणादाता, राष्ट्रसंत कोकण केसरी, गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद विजय लेखेन्द्र सूरिश्वरजी मसा की आज्ञानुवर्ति एवं मालवमणि साध्वी श्री स्वयंप्रभाश्रीजी मसा की सुशिष्या श्री अनंतगुणाश्रीजी संयम जीवन के 50 वें साल में अपने गृह क्षेत्र में चातुर्मास कर रही है। उनके साथ साध्वी श्री अक्षयगुणाश्रीजी मसा, श्री समकितगुणाश्रीजी मसा एवं श्री भावितगुणाश्रीजी मसा भी रतलाम में चातुर्मास करेंगी।
साध्वीश्री के चातुर्मास प्रवेश अवसर पर 15 जुलाई को सुबह साढे आठ बजे मोहन टाकीज से भव्य सामैया निकलेगा।
राज अनंत चातुर्मास समिति के अध्यक्ष धन्नालाल गुगलिया, सचिव राजेन्द्र सेठिया ने बताया सामैया मोहन टाकीज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नीमवाला उपाश्रय पहुंचेगा। उपाश्रय में साढे दस बजे से धर्मसभा आयोजित की गई है। धर्मसभा पश्चात मोहन टाकीज में स्वामी वात्सल्य रखा गया है।
चातुर्मास समिति अध्यक्ष श्री गुगलिया, सचिव श्री सेठिया सहित उपाध्यक्ष जीवन गुगलिया, संतोष औरा, पारस कोठारी, सहसचिव अजय सिसौदिया, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र धाडीवाल, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण गुगलिया एवं प्रचार सचिव संजय बाफना ने धर्मालुजनों से इस अवसर पर उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है।