प्रदेश

संतान सुख पाने की लालसा में बीजेपी की एक महिला नेता ने ढाई साल की बच्ची का अपहरण किया, गिरफ्तार

आनंद ताम्रकार

बालाघाट १४ जुलाई ;अभी तक; जिले में बच्ची को गोद लेकर संतान सुख पाने की लालसा में बीजेपी की एक महिला नेता पर ढाई  साल की अबोध बालिका के अपहरण का आरोप लगाया है जिसके आधार पर भरवेली थाना पुलिस ने भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सारीका बिसेन के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता योगिता कावड़े तथा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका उषा कठौते को गिरफ्तार किया है।

                         यह उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले 11 जुलाई को मायल नगरी भरवेली के वार्ड क्रमांक 1 से ढाई साल की बालिका गुम हो गई थी उसके दत्तक पिता ने काफी तलाश की लेकिन बालिका का कुछ भी पता नहीं चला तो 13 जुलाई को शनिवार की शाम को भरवेली पुलिस थाने में इस घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की पुलिस ने बच्ची के लापता होने पर संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयक मिश्रा के निर्देशन में उसकी तलाश की जा रही थी।

पुलिस को सूचना मिली कि बालिका एक स्थान पर है इसके बाद पुलिस ने वहां से उसे बरामद कर लिया पुलिस को जांच में पता चला है कि किसी महिला को गोद देने के लिए योजनाबद तरीके से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका ने मिलकर बच्ची को उसे महिला तक पहुंचा है जिसके आधार पर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया।

यह जानकारी मिली है कि तीनों महिलाएं उस बालिका के पिता से मिलने गई थी जहां उन्होंने बालिका को देखा और पिता से बालिका को गोद में देने की इच्छा भी बताई लेकिन बालिका के पिता ने साफ मना कर दिया उक्त बालिका इसके बाद ही अचानक गायब हो गई थी

Related Articles

Back to top button