प्रदेश

वन विभाग से नाराज पूर्व मंत्री कहा जिले के विकास मे बाधा बन रहा वन विभागः-बृजेन्द्र प्रताप सिंह

दीपक शर्मा

पन्ना १४ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिले में सबसे अधिक मात्रा में वन विभाग है, जिसमें पन्ना विधानसभा सबसे अधिक प्रभावित है, क्योकि इस विधानसभा मे पन्ना टाईगर रिजर्व सहित सामान्य वन मंडल की भी रेन्जे है। इस क्षेत्र मे हमारे द्वारा लगातार विकास कार्य कराये जा रहे है। जिसमें सडक, बिजली सब स्टेशन, सिचाई परियोजनाए आदि। लेकिन उक्त विकास कार्य में वन विभाग द्वारा अनावश्यक अवरोध पैदा किया जा रहा है।

उक्त बात पूर्व खनिज मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अजयगढ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पत्रकारो को जवाब देते हुए कही। उन्होने कहा कि वन विभाग द्वारा हर्षा बगोंहा सडक निर्माण, छतैनी रोड, इमलोनिया पनारी रोड़, मडैयन रोड सहित अन्य कार्यो मे व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। वन विभाग के माध्यम से हर विकास कार्यो मे परेशानी आ रही है। उन्होने कहा कि हम इस संबंध में कलेक्टर से बात करेगें तथा विकास मे बाधा उत्पन्न करने वाले वन विभाग के संबंध में आंगे भी बात करेगें।

Related Articles

Back to top button