प्रदेश

मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पन्ना दौरा,17 जुलाई को विभिन्न मुद्दों को लेकर करेगे प्रदर्शन

दीपक शर्मा
पन्ना १५ जुलाई ;अभी तक;  मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव पहली बार 17 जुलाई को पन्ना मुख्यालय पहुंच रहे हैं जहां पर वह जिला युवक कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
                                उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने बतलाया की 17 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित एवर शाइन गार्डन में जिला स्तरीय युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा सम्मेलन के पश्चात मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाला, नीट पेपर लीक, सहित जिला चिकित्सालय पन्ना में सोनोग्राफी मशीन चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति जैसे अनेक मुद्दों को लेकर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा तथा प्रदेश के राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जाएगा। श्री अवस्थी ने बतलाया कि सम्मेलन के पूर्व सर्किट हाउस से एक रैली निकाली जाएगी जो गांधी चौक, कचहरी चौराहा, अजयगढ़ चौराहा होते हुए सम्मेलन स्थल में पहुंचेगी। युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अवस्थी ने कहा कि मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान क्या हुआ तेरा वादा के तहत पोस्टकार्ड अभियान का भी शुभारंभ करेंगे गौरतलब हो कि यह अभियान मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने जो वायदे प्रदेश की जनता से किए थे उसको याद दिलाने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। श्री अवस्थी ने कहा कि इस आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ जिले भर से युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button