प्रदेश

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो 11 बेग गांजा बरामद

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १६ जुलाई ;अभी तक;  नशीली दवाओं के विरुद्ध अभियान जारी रखते हुए, विशेष सूचना के आधार पर, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने दिनांक 16.07.2024 को विघाखेत टोल प्लाजा, जिला-ललितपुर (उत्तर प्रदेश) के पास एक होंडा सिटी कार को रोका तथा उसमें से 11 बैग गांजा बरामद किया, जिसका वजन 110.110 किलोग्राम था।

विशेष सूचना प्राप्त होने के पश्चात कि आंध्र प्रदेश के पंजीकरण संख्या वाली एक होंडा सिटी कार ओडिशा से नोएडा (उत्तर प्रदेश) भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रही है, सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीम गठित की गई तथा दिनांक 15.07.2024 को उसे रवाना किया गया।  संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद, कार को विघाखेत टोल प्लाजा, जिला – ललितपुर (यूपी) के पास रोक लिया गया। लगातार पूछताछ करने पर, कार सवार ने खुलासा किया कि कार के बूटस्पेस में गांजा भरा हुआ था। कार को सीबीएन कार्यालय लाया गया और उसकी गहन तलाशी ली गई। भूरे रंग के टेप में लिपटे 11 बैग गांजा बरामद किया गया जिसका वजन 110.110 किलोग्राम था। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, कार सहित बरामद गांजा को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button