प्रदेश
मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश होने के पांच माह बाद भी आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को नहीं किया विभाग ने अंडरटेकिंग
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जुलाई ;अभी तक; आजाद कम्प्यूटर आपरेटर संघ जिला मंदसौर द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा को ज्ञापन देकर शिक्षा विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर्स को अंडरटेकिंग लेकर परिश्रमिक का सीधा भुगतान किये जाने की मांग की।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा को आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर्स से अपनी समस्या बताते हुए कहा कि अपर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र क्रमांक 1037/सीएमएस/एमएलए/042/2024, दिनांक 13-02-2024 शिक्षा विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर्स को अंडरटेकिंग लेकर परिश्रमिक का सीधा भुगतान किये जाने के आदेश स्कूल विभाग तथा आयुक्त लोक शिक्षण संचानलाय भोपाल को किये गये थे किंतु आज दिनांक तक ना ही विभाग से और ना ही लोक शिक्षण संचानलाय भोपाल से उक्त विषय मंे कोई कार्यवाही हुई है।
कर्मचारियों ने बताया कि विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की श्रमिक दरों में वृद्धि, संविदा का लाभ एवं इन्हें केन्द्र एवं प्रदेश के श्रम कानूनों के अधीन सुविधा प्रदान करने की घोषणा की थी जिसे भी पूरा नहीं किया गया है।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा से मांग की कि विभागीय अंडरटेकिंग का आदेश जल्द करवाने की कृपा कर हम ऑपरेटरों को विगत चार माह का वेतन का भुगतान करवाया जाये।
इस वसर पर कर्मचारी नेता सतीश नागर, आउटसोर्स कर्मचारी नवीन सौलंकी, जयदीप राठौर, कोमल शिन्दे, अंकित मेहता, कमलेश परमार, रोहित राठौर, रामचन्द्र रायका, पुष्कर गुर्जर, पूजा शर्मा, पवन मालवीय, ईश्वर बैरागी, अनिल खारोल आदि उपस्थित थे।