प्रदेश

कोठियाटोला में हुई नक्सली घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

आनंद ताम्रकार

बालाघाट 18 जुलाई ;अभी तक;  8 जुलाई को हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में पुलिस और नक्सली की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कान्हा भोरमदेव डिवीजन एवं जीआरबी डिवीजन के सक्रिय सशस्त्र नक्सलियों द्वारा घातक अवैध आग्नेय शस्त्रों से पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। पुलिस ने ही आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की। मुठभेड़ में 30 से 35 वर्षीय सशस्त्र माओवादी पुरुष एक रायफल के साथ मृत अवस्था मे पाया गया। मृतक पुरुष माओवादी की पहचान कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के एरिया कमेटी सदस्य सोहन उर्फ आयतु थाना जगरगुंडा जिला सुकमा छत्तीसगढ़ के रूप में की गई।

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने थाना हट्टा के कोठियाटोला में हुई इस घटना के सम्बंध में मृतक सोहन उर्फ उकास उर्फ आयतु की मजिस्ट्रियल जांच के लिए किरनापुर एसडीएम को बीएनएसएस 2023 की धारा 196 के तहत मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस घटना के सम्बंध में किसी व्यक्ति को कोई दावा आपत्ति हो तो वे स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से 30 जुलाई तक लिखित दावा प्रस्तुत कर सकते है।

 


Related Articles

Back to top button