प्रदेश

ओसवाल साजना साथ महिला संघ ने किया पौधारोपण, लिया उन्हें बडा करने का संकल्प

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १८ जुलाई ;अभी तक;  ओसवाल साजना साथ महिला संघ ने बुधवार को ओसवाल लोंढे साथ जैन समाज धर्मषाला के परिसर मे पौधारोपण किया एवं धार्मिक प्रश्न पत्र को हल करने की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।

महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती विशाखा शरद धींग एवं सचिव श्रीमती संध्या भंडारी ने बताया कि 17 जुलाई बुधवार को साजना साथ महिला संघ कि नवीन कार्यकारिणी वशर्् 2024 – 25 की पहली सभा का आयोजन समाज की धर्मषाला ओसवाल लोढेसाथ पर हुआ। जिसमें सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का सम्मान नवीन पदाधिकारियों ने किया एवं आगामी दिनों की कार्य योजना को तैयार किया गया। बैठक में हर परिवार से एक पेड़ उचित स्थान पर लगाने का प्रेरणा दी गई वहीं एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर उन्हें बडा करने का संकल्प भी लिया गया।
महिला संघ की अध्यक्ष विशाखा शरद धींग ने बताया कि ओसवाल साजना साथ महिला संघ की नवीन कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें चातुर्मास के दौरान धार्मिक गतिविधियों को लेकर विचार विमर्ष हुआ एवं योजना तैयार की गई। बैठक के अंत में सभी सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर उन्हें बडा करने का संकल्प लिया एवं इस महिने में अन्यत्र जहां स्थान मिले वहां पौधारोपण करने की प्रेरणा भी दी।

इस अवसर पर महिला संघ संरक्षक सरिता नलवाया, अध्यक्ष श्रीमती विशाखा धींग, सचिव श्रीमती संध्या भंडारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा जैन, श्रीमती अनिता धींग, श्रीमती मंजुला रांका, श्रीमती वंदना कच्छारा, श्रीमती सुनीता नागोरी, श्रीमती आशा तरवेचा, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती पिंकी रजावत आदि संघ की सदस्य उपस्थित थी। अंत में आभार सचिव श्रीमती संध्या भंडारी ने माना।

Related Articles

Back to top button