प्रदेश

वैश्य महासम्मेलन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, अनिल तहसील अध्यक्ष, नीरज बड़ेरिया प्रभारी बनें

दीपक शर्मा

पन्ना १९ जुलाई ;अभी तक; सामाजिक ,व्यापारिक ,राजनीतिक एवं पारिवारिक समस्याओं के निराकरण के संबंध में एकजुट मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में 17 जुलाई दिन बुधवार को जिले के अमानगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी कैलाश मोदी, नपा पन्ना उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, महिला इकाई की जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता जैन, नप अजयगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सीता गुप्ता पूर्व तहसील अध्यक्ष हरिकांत रेजा की उपस्थिति में आयोजित की गई उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार केशरवानी द्वारा की गई।

सर्वप्रथम मां भारती एवं माता लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज केसरवानी द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं विशिष्ट अतिथियों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया। इस दौरान वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। इसी दौरान जिला अध्यक्ष मनोज केसरवानी ने विगत महीनों के वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई पन्ना एवं उनके अंतर्गत आने वाली तहसीलों में आयोजित किए गए। विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही संगठन को आगे कैसे ले जाया जा सके इस संबंध में भी रूपरेखा तैयार की गई। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। इस दौरान अनिल कुमार कनथरिया को अमानगंज तहसील का अध्यक्ष तथा नीरज बडेरिया को तहसील प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button