प्रदेश

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया गुरू पुर्णिमा पर्व

दीपक शर्मा

पन्ना २२ जुलाई ;अभी तक; प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया। बहन जी ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा की आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योकि गुरू के द्वारा सद्मार्ग का रास्ता बताया जाता है और उसी सद्मार्ग पर सभी को चलने का प्रयास करना चाहीए।

उन्होने गुरू का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु वह जो सत्य का अनुभव करा दे, जीवन की निराशा को आशा में बदल दे, गुरु हर एक के अलग-अलग हो सकते हैं परंतु सद्गुरु हम सभी का एक परमपिता परमात्मा है। जब हम परम सद्गुरु परमात्मा की श्रीमत को अर्थात आज्ञा को आत्मसात करते हैं तो संपूर्णता की प्राप्ति होती है। दुनिया में लोग मदर्स डे, फादर्स डे मनाते हैं उनके प्रति अपने कृतज्ञता के भाव अर्पित करते हैं लेकिन उन दिन को दिन के रूप में मनाते हैं परंतु गुरु के प्रति जो कृतज्ञता है उसे गुरु डे नही लेकिन गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है क्योंकि एक परम सतगुरु ही है जो हमें पूर्णता की ओर ले जाते हैं, हम सभी को आज परमपिता परमात्मा भी हमारी आध्यात्मिक यात्रा को संपूर्णता की ओर ले जाने के लिए पुरुषार्थ कराते हैं, तो उसमें सबसे पहले हमें दृढ़ संकल्पधारी बनने की प्रेरणा देते हैं, आज किसी के जन्मदिन पर उपहार देते हैं परंतु गुरु पूर्णिमा पर उपहार नहीं दक्षिणा देने की परंपरा है कहा जाता है गुरु दक्षिणा अवश्य देनी चाहिए। दक्षिणा शब्द दो अक्षर से मिलकर बना है, जो बुराई जीवन को क्षीणता की ओर ले जाती है उस बुराई का दान करना है, गुरु को यह भी कहा जाता है कि हमारे गुरूर का हनन करें अर्थात जो मनुष्य आत्माओं में देह अभिमान एवं देह अहंकार आ गया है उसको सद्गुरु के आगे समर्पण करना है। सभी ने आज अपने आप को परिवर्तन करने के लिए बुराइयों रूपी दक्षिणा परमात्मा को अर्पित करने का संकल्प लिया। सभी ने ब्रह्माकुमारी बहन जी का श्रद्धा भाव एवं भावनात्मक रूप से सम्मान किया। कार्यक्रम में बृजेंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष भाजपा, डॉ राजेश गमने देवेंद्र नगर, प्रभा पटेरिया, श्रीमती मंजू लता जैन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button